India News (इंडिया न्यूज़), Dharmendra and Hema Malini, मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां हैं, जिन्हें साथ में काम करने के दौरान प्यार हो गया और फिर शादी रचाई। इन्हीं में से एक है धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini)। ये दोनों बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं। कई मुश्किलों के बावजूद 40 से उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी बीत रही है। बता दें कि इस कपल ने 1980 में शादी की थी। उस समय धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और 4 बच्चों के पिता भी थे। अब सालों बाद हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में अपने और धर्मेंद्र के रिश्ते पर खुलकर बात की है।
आपको बता दें कि हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र से शादी का फैसला थोड़ा मुश्किल जरूर था, लेकिन उनके प्यार ने सब कुछ ठीक कर दिया। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की अब दो बेटियां ईशा देओल और आहना देओल हैं। एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा कि वो कभी भी अपने पति और उनकी पहली पत्नी के बीच नहीं आई है। यही वजह है कि वो दोनों शादी के बाद साथ नहीं रहते हैं। दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में सैटल हो चुकी हैं।
एक मीडिया से बातचीत के दौरान हेमा मालिनी ने बताया कि वो धर्मेंद्र से अलग घर में रहती हैं और उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश करने के फैसला खुद लिया है। उन्होंने आगे कहा, “कोई वैसे नहीं रहना चाहता, लेकिन ऐसा हो जाता है। जो भी होता है, आपको कबूल करना पड़ता है और उनके साथ तालमेल बिठाना चाहिए। हर औरत अपना पति, बच्चा और नॉर्मल लाइफ चाहती है। लेकिन, मैंने अपनी जिंदगी के साथ कुछ अलग किया था। मैं इस बारे में बुरा महसूस नहीं कर रही हूं। मैं अपने से खुश हूं। मेरे दो बच्चे हैं और मैंने बहुत अच्छे से पाला है।”
हेमा मालिनी ने कहा, “वो गुरु मां को मानती हैं, जिन्होंने न सिर्फ उन्हें उनके करियर में बल्कि निजी जिंदगी में भी बहुत मदद की है।” हेमा ने ये भी कहा, “धरम जी उनके बच्चों के लिए हमेशा खड़े रहें हैं। वो उनकी शादी के लिए बहुत चिंतित रहते थे। वो कहते थे शादी होनी चाहिए बच्चों का जल्दी। मैंने कहा- ‘होगी, जब सही समय होगा और सही शख्स होगा। भगवान और गुरु मां के आशीर्वाद से सब हो गया।”
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…