India News ( इंडिया न्यूज़ ), Dharmendra Birthday, दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र आज 88 साल के हो गए हैं। एक्टर आज अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के एक्टर के लिए चारों ओर से शुभकामनाएं आ रही हैं। शुक्रवार की सुबह, धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल के साथ अपने फैंस और मीडिया के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए बाहर निकले। उन्हें एक बड़ा केक काटते हुए देखा गया, जबकि उनके फैंस को एक्टर के उपर फूलों की बारिश करते देखा गया था।ृ

धर्मेंद्र ने फैंस के साथ मनाया अपना जन्मदिन

पपराज़ी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं, जिसमें धर्मेंद्र को एक काफी बडे़ केक के पीछे खड़े देखा जा सकता है, जो उनके फैंस उनके लिए गाए थे। एक्टर को काली पैंट के साथ जंग रंग की शर्ट और मैचिंग टोपी पहने देखा जा सकता हैं। इस दौरान सनी देओल उनके बगल में खड़े थे और बेज पैंट के साथ नीली शर्ट में नजर आ रहे थे। जैसे ही बॉलीवुड के ही-मैन ने जन्मदिन का केक काटा, सनी देओल और फैंस तालियां बजाते और जन्मदिन का गीत गाते नजर आए। सनी देओल ने केक का एक छोटा सा हिस्सा लिया और अपने पिता को खिलाया। इसके साथ ही धर्मेंद्र हाथ जोड़कर मीडिया के साथ-साथ अपने फैंस को शुक्रिया कहते दिखाई दिए थे।

सनी देऑल, बॉबी देऑल, ईशा देऑल ने दी पिता को शुभकामनाएं

इस बीच, आज सुबह ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता धर्मेंद्र के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें साझा कीं और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। तस्वीरों में ईशा अपने पिता के साथ प्यार से पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे पापा, मैं प्रार्थना करती हूं कि आप हमेशा खुश, स्वस्थ और मजबूत रहें। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं @आपकाधारम #हैप्पीबर्थडे #फादरडॉटर #हैप्पीबर्थडेधर्मेंद्र #लवयू #आभार।” साथ ही बता दें की सनी देओल ने भी धर्मेंद्र के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”हैप्पी बर्थडे पापा लव यू।” बॉबी देओल ने आज की मनमोहक तस्वीरें साझा करते हुए लिखा “आपको बहुत प्यार करता हूँ पापा, आपका बेटा होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ! #HappyBirthday,”

 

ये भी पढ़े-