India News (इंडिया न्यूज़), Dharmendra-Yogi Adityanath, दिल्ली: बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र ने लखनऊ में सीएम योगी से उनके आवास पर मुलाकात की हैं। बता दें की इस दौरान लखनऊ के सीएम ने बॉलीवुड एक्टर को ODOP की तस्वीर भी भेट में दी हैं। जसमें मोर की तस्वीर हैं। साथ ही बता दे की लखनऊ में एक्टर अपनी फिल्म इक्कीस की शूटिंग कर रहे हैं। 90 के दशक के मश्हुर एक्टर धर्मेंद्र की लखनऊ में ये पहली फिल्म हैं।

फिल्म की शुटिंग के लिए पंहुचे लखनऊ

इक्कीस फिल्म, स्त्री, लुका छुपी और मिनी जैसी सुपरहिट फ़िल्में बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर दिनेश विज्ञान की है। यह उनकी पिछले कुछ महीनो में अदब के शहर में दूसरी फिल्म होगी। बता दे कि उन्होंने कुछ समय पहले यहां पर अक्षय कुमार, सारा अली खान और निमृत कौर जैसी स्टार कास्ट वाली फिल्म स्काफोर्स की शूटिंग की थी।

अमिताभ बच्चन के नाती भी आंएगे नजर

इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ एक और बड़े स्टार परिवार की बेटी का बॉलीवुड डेव्यु हैं। इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आएंगे। बताते चले की अगस्त्य अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा के बेटे हैं। ऐसे में इस फिल्म के साथ बच्चन और कपूर परिवार की एक और पीढ़ी फिल्मों में दिखाई देगी।

 

ये भी पढ़े-