Dhvani Bhanushali Acting Debut
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। अपने गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाली ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) को लेकर एक दिलचस्प खबर सामने आई है। ये दिलचस्प खबर है कि अब ध्वनि भानुशाली फिल्मों में एक्टिंग करने की तैयारी कर रही हैं। उनके फैंस के लिए खुशखबरी है कि वह अपने पसंदीदा सिंगर को एक्टिंग करते देख पाएंगे। अब देखने वाली बात होगी अपनी आवाज से दीवाना बनाने वाली ध्वनि भानुशाली एक्टिंग में कितना कमाल दिखा पाएंगी।

Dhvani Bhanushali Acting DebutDhvani Bhanushali Acting Debut

पॉपुलर सिंगर ध्वनि भानुशाली

पिता कर सकते हैं लॉन्च
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ध्वनि भानुशाली अपने बड़े लॉन्च की तैयारी कर रही हैं और इस समय वह एक्टिंग और टेक्निक के अलग पहलुओं पर काम कर रही हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि उनके पिता विनोद भानुशाली द्वारा उन्हें लॉन्च किया जाएगा। विनोद भानुशाली ने हाल ही में टी-सीरीज छोड़ दी थी। टी-सीरीज के साथ 27 साल के लंबे जुड़ाव के बाद अपना खुदा का प्रोडक्शन हाउस ‘भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड’ को लॉन्च किया है।’

विनोद भानुशाली का प्रोडक्शन हाउस
विनोद भानुशाली ने प्रोडक्शन बिजनेस में आने के बाद एक फिल्म ‘जनहित में जारी’ की घोषणा की थी। इस फिल्म में नुसरत भरूचा नजर आएंगी। वहीं, ‘भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड’ ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक प्रोजेक्ट का अनाउंस किया है।

Dhvani Bhanushali Acting Debut

ध्वनि भानुशाली का करियर
वर्क फ्रंट की बात करें तो ध्वनि भानुशाली ने कई फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। इसके साथ ही ही म्यजिक वीडियोज में नजर आई हैं। ध्वनि भानुशाली हाल ही में म्यूजिक डायरेक्टर युवान शंकर राजा के साथ पहली सिंगल ‘कैंडी’ लेकर आई हैं। ध्वनि भानुशाली ने इस गाने को हिंदी और तमिल दोनों वर्जन में गाया है। इस गाने को विनोद भानुशाली के म्यूजिक लेबल Hitz Music के तहत रिलीज किया गया था।

Also Read:Kareena Kapoor & Kajol Devgan Snapped At Mehboob Studio Bandra Exclusive

Also Read: कहर ढा रहीं ‘बच्चन पांडे’ की ये हसीना, दिल थामकर देखें PHOTOS

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube