India News (इंडिया न्यूज़), Dia Mirza Sends Love To RHTDM Co-star R Madhavan Birthday: अभिनेता आर. माधवन (R Madhavan) और अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपनी फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) से 90 के दशक की पीढ़ी के लिए प्यार को परिभाषित किया है। आर माधवन आज यानी 1 जून को अपना जन्मदिन मना रहें हैं और सेलिब्रिटी दोस्त और फैंस सुबह से ही अपने फेवरेट स्टार के लिए शुभकामनाएं भेज रहें हैं। अब इसी बीच दीया मिर्जा ने भी अपने RHTDM के को-स्टार आर. माधवन को एक मनमोहक तस्वीर के साथ शुभकामनाएं दीं।
दीया मिर्जा ने आर. माधवन को जन्मदिन की दी बधाई
आपको बता दें कि एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 1 जून को इंस्टाग्राम स्टोरी पर आर माधवन को उनके जन्मदिन पर विश किया। उन्होंने एक्टर के साथ एक तस्वीर शेयर की, जहां वो दोनों समन्वित काले रंग के आउटफिट में दिखाई दे रहें हैं। तस्वीर में, उन्हें माधवन की बांह पकड़े हुए देखा जा सकता है।
इस पोस्ट को करते हुए अपनी फिल्म रहना है तेरे दिल में के शीर्षक गीत को भी लगाया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे मैडी। इस साल सभी प्रकार के जादू हो सकते हैं।”
आर माधवन का वर्कफ्रंट
आर माधवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो आर माधवन को हाल ही में फिल्म शैतान में देखा गया था जिसमें अजय देवगन भी थे। वह अगली बार ‘शंकरा’ में अक्षय कुमार और अनन्या पांडे के साथ दिखाई देंगे।