India News (इंडिया न्यूज़), Diljit Dosanjh and Kareena Kapoor: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने न केवल अपनी गायन प्रतिभा के कारण बल्कि विभिन्न पंजाबी और हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय के कारण भी नाम कमाया है। उन्होंने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ साल 2016 की क्राइम थ्रिलर, उड़ता पंजाब से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हाल ही में उन्हें फिल्म क्रू (Crew) में देखा गया था। अब वो इसके बाद म्यूजिकल ड्रामा, अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila) की रिलीज के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें कि अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला की रिलीज से पहले दिलजीत प्रमोशन में जुटे हुए हैं। साथ ही कई इंटरव्यू में हिस्सा ले रहें हैं। ऐसी ही एक बातचीत में, पंजाबी गायक ने बॉलीवुड दिवा करीना कपूर खान के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। इस इंटरव्यू में बातचीत करते हुए, गायक ने कहा कि जब वो पहली बार बेबो से मिले तो वह स्टार-अचंभित हो गए थे और उस समय को याद किया जब वह उनकी फिल्में देखा करते थे। उस समय को याद करते हुए दिलजीत ने कहा, “पहला दिन जब शूट हुआ हिंदी फिल्म का वो करीना कपूर जी के साथ था, वो मेरे लिए ऐसा था ‘यार, इंहा नी तो फिल्म देखियासी, आज इंहा नाल काम करने लगे’, तो वो एक अच्छा पल था।”
इसके आगे बातचीत में होस्ट ने पूछा कि दिलजीत ने उस अनुभव से क्या सीखा। गायक ने एक किस्सा शेयर किया और कहा, “उन्हें बड़ी प्यारी बात बोली, उनके साथ जो स्टाफ था उन्हें आके मेरेको बोला कि, मेरा स्टाफ आपका बड़ा फैन है आपके साथ फोटो खींचना चाहता है। मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी, हमने तो कभी सोचा नहीं था कि मिलेंगे भी उनसे कभी लाइफ में। वो शायद इसलिए उन्होंने बोला था कि मेरेको, अभी हमारा सीन शुरू नहीं हुआ था, बड़े कलाकार होते हैं वो आपको थोड़ा कूल डाउन भी करते हैं जब आप उनके साथ काम कर रहे होते हैं।”
दिलजीत ने आगे अमेरिकी सोशलाइट और मीडिया पर्सनैलिटी काइली जेनर (Kylie Jenner) के बारे में भी चर्चा की। दिलजीत ने बताया कि उन्हें लगा कि काइली एक पंजाबी लड़की हैं। दिलजीत ने कहा, “सोनी लगी देखने में, मैंनू लगी पंजाबन है। पता नहीं कित्थे दी है वो। भाई एक लड़की तो है, चलो नफरत भी हो सकती है, बंदी ने अपनी जिंदगी तो बनाई ना, नेटवर्थ तो देखो जी। अपना जो उसने चाहा, वो उसने वो ले लिया। एक स्टैंड तो हुई वो।”
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…