India News (इंडिया न्यूज़),Diljit Dosanjh, दिल्ली: पंजाबी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने अभिनय और अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले सिंगर दिलजीत दोसांझ किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दिलजीत ने पंजाबी के साथ-साथ बॉलिवुड में भी एक से बढ़कर एक गाने दिए है, जिसे सुनने के बाद फैंस  दोसांझ के गानों पर  झूमने के लिए मजबूर हो जाते हैं। लेकिन इस समय दिलजीत अपने अभिनय या गानों की वजह से नहीं बल्की किसी अन्य वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं।

कैलिफोर्निया में परफॉर्मेंस के बाद ट्रोल हुए दिलजीत

दरअसल बता दें, हाल ही में  दिलजीत दोसांझ कैलिफोर्निया के इंडियो में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल 2023 में परफॉर्म किए है। और परफॉर्मेंस के दौरान दिलजीत के आउटफिट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लेकिन परफॉर्मेंस के बाद दिलजीत को उनके एक पंजाबी में बोले गए  “एह मेरे पंजाबी भाई बहन लेई, मेरे देश दा झंडा लाइके खादी आ कुड़ी, एह मेरे देश लायी, नेगेटिविटी से बचो, म्यूजिक सबके लिए है।” की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा।

दिलजीत ने ट्रोलर्स पर तोड़ी चुप्पी

लेकिन अब इसपर दिलजीत ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, झूठी अफवाह और नेगेटिविटी मत फैलाओ, मैनें कहा कि ये देश का झंडा है, ये मेरे देश के लिए है…मतलब मेरी ये परफॉर्मेंस मेरे देश के लिए है पंजाबी नहीं आती है तो गूगल कर लो, कोचेला एक बड़ा म्यूजिकल फेस्टिवल है वहां हर देश के लोग आते हैं। इसीलिए म्यूजिक सबका है।

 

बता दें, दिलजीत के इस ट्वीट के बाद से ट्विटर यूजर उन्हें सपोर्ट करते हुए लगातार ट्वीट कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, लव यू वीरे। तो वही दूसरे ने ट्वीट कर लिखा, चक दे फट्टे। इसके साथ ही राजनेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी ट्रोलर्स को जमकर खरी खोटी सुनाए।

Also Read: अशनीर की लाईफ में एक लाईक से मचा इतना बड़ा बवाल, की इतने स्टार्स को करना पड़ा अनफॉलो