India News (इंडिया न्यूज़), Diljit Dosanjh and Taylor Swift, मुंबई: इंटरनेशनल अमेरिकी फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) के लिए यह साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। अब खबर है कि लंबे समय से जो अल्विन को डेट कर रहीं टेलर स्विफ्ट ने इस साल अपना रिश्ता खत्म कर दिया है। इस बात के सामने आने से सोशल मीडिया की हलचल मच गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेनक्यूवर के एक रेस्तरां में टेलर स्विफ्ट और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को एक साथ स्पॉट किया गया, जहां दोनों बेहद करीब नजर आए। अब इस खबर से सोशल मीडिया पर कई बातें सामने आ रहीं है।

दिलजीत ने ट्वीट कर की प्राइवेसी की मांग

आपको बता दें कि सिंगर टेलर स्विफ्ट बीते कुछ समय से मेट हेली के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इसी बीच उनकी दिलजीत दोसांझ संग नजदीकियों की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है। वहीं, डेटिंग की अफवाहों पर पंजाबी सिंगर ने बकायदा ट्वीट कर अपना पक्ष साफ किया है। दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट कर लिखा, “यार प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज होती है।”

टेलर स्विफ्ट संग बढ़ीं दिलजीत की नजदीकियां

एक मीडिया रिपोर्ट में दिलजीत दोसांझ और टेलर स्विफ्ट को लेकर इस बात का भी दावा किया गया है कि दोनों वेनक्यूवर के केक्टस क्लब कैफे कोल हारबर में क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रहे थे। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दोनों साथ में हंसते-हंसते एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। सोमवार को दोनों को स्पॉट किया गया और इनकी डेटिंग की अफवाहों ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है।

दिलजीत दोसांझ का वर्कफ्रंट

दिलजीत दोसांझ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द अमर सिंह चमकीला के किरदार में नजर आएंगे। मूवी में एक्टर के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी।