इंडिया न्यूज़ (Saas Bahu Aur Flamingo Teaser): ओटीटी की दुनिया में लगातार एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज दशक दे रही है। ऐसे में डिंपल कपाड़िया भी जल्द ओटीटी पर सीरीज के माध्यम से कदम रखने वाली है। जिसमें वह सीरीज सास, बहू और फ्लेमिंगो में नजर आएंगी। इसके साथ ही आपको बता दें कि डिंपल के साथ इस सीरीज में राधिका मदन को भी देखा जा जाएगा। जिससे यह सास बहू का ड्रामा और भी मजेदार हो जाएगा।

सास बहू और फ्लेमिंगो

बता दें कि इस सीरीज को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है और यह जल्द ही डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। जिसके अंदर एक साधारण सी राधिका के जगह पर खतरनाक राधिका को देखा जाएगा। इसके अलावा इस सीरीज में अंगिरा धर, ईशा तलवार और दीपक डोबरियाल भी नजर आएंगे।

सास बहू और फ्लेमिंगो का टीजर हुआ रिलीज

58 सेकंड का यह वीडियो जिस के पीछे टाइटल सॉन्ग एकता कपूर की फेमस सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी का सॉन्ग बज रहा है। इस वीडियो के अंदर 4 लेडीस को दिखाया जाता है। जिनके हाथ में हथियार है और वह मर्दों को मार रही है। टीजर रिलीज होने के बाद से ही लोगों के अंदर इसे देखने की एक्साइटमेंट बढ़ चुकी है क्योंकि इससे डिंपल कपाड़िया अपना ओटीटी डेब्यू कर रही है और राधिका को भी इस अवतार में देखने के लिए लोग बहुत एक्साइटेड है।

कब होगी सीरीज रिलीज

सास बहू और फ्लेमिंगो जो जल्द ही डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। वह 5 मई को दर्शकों को देखने को मिलेगी। इसकेसाथ ही बता दें की इस सीरीज से फिल्म मेकस ने काफी उम्मीदें लगा रखी हैं।

 

ये भी पढ़े: शाहरुख की जगह सलमान को चुनना चाहती थी काजोल, साड़ी पहनने से भी किया था इनकार फिर रही सुपर हीट