India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Kakar Scammed: टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट ज्यादा शेयर करती हैं। यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए अपनी डेली लाइफ को लोगों को दिखाती है, जो उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैँ। बता दें कि दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रहीं हैं। वो अपने बेटे रुहान के साथ समय बिता रही हैं। लेकिन कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है, जिस पर वो और उनके पति शोएब वीडियो के जरिए लोगों को जवाब देते भी नजर आते हैं। लेकिन अब दीपिका कक्कड़ एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दीपिका ने बताया कि उनके साथ स्कैम हो गया है। दीपिका ने इसकी जानकारी खुद यूट्यूब पर शेयर की है।
दीपिका कक्कड़ के साथ हुआ स्कैम
आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया कि उनके साथ एक स्कैम हो गया है। दीपिका ने कहा, “3-4 दिन पहले मेरे घर पर एक पार्सल आया कि मैम कैश ऑन डिलीवरी है। तो मैं तो ऑनलाइन चीजें रुहान के लिए, अपने लिए मंगवाती रहती हूं। तो मैंने कैश दिया और ले लिया। उस समय मैं बिजी थी, किसी चीज में क्योंकि पार्सल पर मेरा ही नाम, मेरा ही फोन नंबर और मेरा ही एड्रेस था। लेकिन जब खोला तो उसमें कुछ ऐसा था, जो मैंने ऑर्डर नहीं किया था। तो ये बहुत अजीब था।”
दीपिका ने इस स्कैम पर लोगों से की गुजारिश
इसके आगे दीपिका कक्कड़ ने कहा, “अगले दिन फिर 3-4 पार्सल आए। तो मैंने बोला कि ये मेरे नहीं है। तो उन्होंने कहा कि मैम कंर्सन नंबर पर ही ओटीपी आएगा, तो मैंने दे दिया। आज तो सुबह 3 आए, दोपहर में आए 2। तो मैंने मना कर दिया। फिर मैंने पता किया तो पता चला कि ये एक स्कैम चल रहा है। तो आप लोगों के साथ अगर ऐसा होता है तो प्लीज सावधान रहिए। प्लीज ऑर्डर मत लीजिए और ओटीपी मत दीजिए।”
दीपिका के घर का पूरा हुआ रेनोवेशन
बता दें कि इन दिनों दीपिका ने काम से ब्रेक लिया हुआ है। वो पूरा फोकस अपने बेटे की परवरिश पर रख रही हैं। इसी के साथ हाल ही में दीपिका के घर का रेनोवेशन हुआ है। तो एक्ट्रेस घर को डिजाइन करने में अपना टाइम दे रही हैं।
Read Also:
- Sussanne Khan को बॉयफ्रेंड ने इस तरीके से किया बर्थडे विश, Hrithik Roshan ने किया ऐसे रिएक्ट (indianews.in)
- UT 69: Raj Kundra पर लगा फिल्म के जरिए छवि ठीक करने का आरोप, एक्टर ने दिया जवाब (indianews.in)
- Koffee With Karan 8: शो में प्यार लुटाते नजर आए Ranveer-Deepika, फैंस ने किया रिएक्ट (indianews.in)