India News (इंडिया न्यूज़), Dipika-Shoaib, दिल्ली: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और उनकी पत्नी दीपिका काफी पॉपुलर कपल है। वह अपने सोशल मीडिया ब्लॉग के साथ अपने अभिनय के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में एक्टर शोएब फिलहाल अपनी डांस परफॉर्मेंस की तैयारी में लगे हुए हैं। जो वह झलक दिखला जा में करने वाले हैं पर इस दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया है।
एक्टर के पैर में आई मोच
बता दे कि शोएब इब्राहिम के पैर में डांस की रिहर्सल करते समय मोच आ गई है। जिस वजह से उनको चलने में दिक्कत हो रही है लेकिन फिर भी वह लगातार अपनी डांस की प्रैक्टिस छोड़ नहीं रहे। इसके साथ ही शोएब ने अपने ब्लॉग में बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें लगातार ठंड लग रही है और उनका गला भी बैठा हुआ है। जिस वजह से वह जिम भी नहीं जा पा रहे।
कैसे आई पर में मौच?
बता दे कि अपने ब्लॉग के दौरान एक्टर ने यह रिवील किया कि उनके पैर में मोच किस तरह से लगी है। इस दौरान शोएब ने कहा, ‘मैं रिहर्सल के लिए जाऊंगा। मेरे पैर में भी दर्द है। हर कंटेस्टेंट को परफॉर्मेंस से पहले स्टेज पर रिहर्स करना होता है। परसो हम जब रिहर्स कर रहे थे तो पोरफॉर्मेंस में स्लाइड करना था तो जब मैं खड़ा हुआ तो पैर में इतनी जोर से इम्पैक्ट आया मेरे। मैं कल भी नहीं चल पा रहा था। इसीलिए रिहर्सल पर नहीं गया था। आज भी तकलीफ है। लेकिन आज करना ही होगा। क्योंकि शूट भी नजदीक आ रहा है’
परफॉर्मेंस से पहले हुए नर्वस
चोट के बारे में बताने के बाद शोएब ने अपनी पहली परफॉर्मेंस के बारे में भी बताया। इस दौरान शोएब ने कहा, ‘आज हमारी पहली परफॉर्मेंस होने वाली है। अब तक जो भी रिहर्सल किया, आज उसका इम्तिहान है। पता नहीं कैसा होगा। जब आप लाइव स्टेज पर परफॉर्म करते हो तो नर्वेसनेस तो होती है। मैं भी नर्वस हूं। मुझे बस ये डर है कि मैं स्टेप न भूलूं’
आखिर में बता दे की झलक दिखला जा का शो 11 नवंबर से शुरू हो रहा है। जो शनिवार से रविवार रात 9:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़े-
- Devara First Look: ‘देवरा’ से Janhvi Kapoor ने दिखाया अपना फर्स्ट लुक, साउथ मूवीज में रख रही पहला कदम
- Khichdi 2 Trailer: खिचड़ी 2 – मिशन पंथुकिस्तान का ट्रेलर रिलीज, एक बार फिर देखगी पारेख परिवार की कॉमेडी
- Sam Bahadur new poster: सैम बहादुर का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म