India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 , दिल्ली: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। गदर एक प्रेम कथा के कई चेहरे गदर 2 में नजर आए। यहां तक कि पहली फिल्म के हिट गानों को भी रिक्रिएट वर्जन के साथ ‘गदर 2’ में रखा गया था। जिसकी वजह से फिल्म और बाकी स्टार कास्ट काफी चर्चा में है। इस बीच कंपोजर उत्तम सिंह ने डायरेक्टर अनिल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाया है, जिस पर डायरेक्टर का रिएक्शन सामने आया है। दरअसल, गदर एक प्रेम कथा फिल्म में ‘उड़ जा काले कावा’ और ‘मैं निकला गड्डी लेके’ जैसे गाने बनाने वाले कंपोजर उत्तम सिंह ने डायरेक्टर अनिल शर्मा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिना उनकी इजाज़त के गदर 2 में इन गानों का इस्तेमाल किया है। इस आरोप के बाद अब न केवल अनिल शर्मा, बल्कि गदर 2 में इन गानों को रिक्रिएट करने वाले मिथुन का भी रिएक्शन सामने आया है।

अनिल शर्मा ने उत्तम सिंह को दिए ये जवाब

अनिल शर्मा बोले वह उत्तम सिंह के बयान से हैरान हैं। उन्हें नहीं पता था, कि उत्तम उन पर इस तरह का आरोप लगाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने बयान में अनिल शर्मा ने कहा- ‘मैंने उत्तम सिंह को सारे गाने दिखाएं थे। मुझे दुख है उन्होंने ऐसा बयान दिया, टैक्निकल रूप से गाने के राइट्स म्यूजिक प्रोडक्शन कम्पनी के पास है, मेरा और उत्तम सिंह का दिल का रिश्ता है, और ये सब सुन कर मुझे बहुत दुख हुआ है’। उन्होंने कहा ‘मुझे अभी भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है, अब जो की मुझे इस बारे में पता चला है तो मैं निश्चित रूप से उनसे बात करूंगा’।

मिथुन ने भी दिया रिएक्शन

म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन ने उदित नारायण और अलका याग्निक की आवाज में ‘उड़ जा काले कावा’ और ‘मैं निकला गड्डी लेके’ गाने को रिक्रिएट किया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा ‘अनिल शर्म जी ने मुझे बताया था, की उन्होके गाने के ओरिजिनल कंपोजर से बात की थी , उन्होंने उत्तम सिंह को मेरा काम भी दिखाया था, इतना ही उन्होंने कहा की ‘मुझे ये भी बताया गया था की उत्तम सिंह को मेरा कंपोज किया गाना पसंद आया है , मैं इस बात से हैरान हूं की अब इस तरह की बाते क्यूं हो रही है’।

 

ये भी पढे- फैंस के पुछे गए सवाल पर Shahrukh बोले मुझसे मेरी नहीं संभलती, तुम अपनी प्रॉब्लम्स भी…