India News (इंडिया न्यूज़), The Kerala Story , दिल्ली: बिते दिनों सुदीप्तो सेन की रिलीज फिल्म ‘द केरल स्‍टोरी’, मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा में बनी हुई थी। विवादों में घिरी होने के बावजूद भी 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी पर आधारित तमाम विवादों के बीच आखिरकार 5 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। और रिलीज के अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर मात्र 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी कमर्शियल फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए साल 2023 की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली और दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

नहीं मिल रहे ओटीटी खरीदार

जिसके बाद मीडिया में खबर आ रही था की सिनेमाघरों में तमाम रिकॉर्ड तोड़ने के बाद ‘द केरल स्टोरी’ जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाला है। लेकिन हाल ही में एक मीडिया इंंटरव्यू में सुदीप्तो सेन खुलासा करते हुए बताया कि मीडिया में तेजी से वायरल हो रही ओटीटी डेब्यू की खबर फेक है ,”हमे अभी भी किसी मुख्य ओटीटी प्लेटफॉर्म से एक अच्छी डील का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हमें विचार करने लायक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। हमारी बॉक्स ऑफिस सफलता ने फिल्म इंडस्ट्री के कई वर्गों को परेशान किया है। हमें लग रहा है कि मनोरंजन उद्योग का एक वर्ग हमारी सफलता की सजा देने के लिए एकजुट हो गया है।” सुदीप्तो का ऑफिशियल स्टेटमेंट आने के बाद से अब देखना होगा यह फिल्म ओटीटी पर कब तक रिलीज होती है।

यह भी पढ़ें:  येलो एंड व्हाइट क्यूट चेक ड्रेस में नजर आईं मोनालिसा