बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की खूबसूरती के जितने चर्चे होते है, उतना ही एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ सुर्खिया बटोरती है.वैसे दिशा किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं, अपने फिल्मी करियर से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर दिशा का नाम अक्सर लाइमलाइट में रहता है. बात हो एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा के ब्रेकअप की या फिर हल ही में टॉक ऑफ द टाउन बन रहे दिशा और उनके एक विदेशी दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स एलिक (Aleksandar Alex Ilic)की.

दोस्त संग स्पोट हुई दिशा

बता दें कि दिशा अपने दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स एलिक (Aleksandar Alex Ilic)के साथ कई बार स्पोट हुई है. दोनों अक्सर घूमते हुईं नजर आते है. इतना ही नहीं दिशा के साथ अलेक्जेंडर एक साये की तरह रहते हैं. दोनों अक्सर किसी रेस्टोरेंट, पार्टी, जिम या फिर बीच पर साथ स्पॉट किए जाते हैं. जिसके बाद लोग दोनों की नज़दीकियों पर काफी सवाल खड़े कर रहें है।

कौन है दिशा का ये मिस्ट्री मैन ?

दिशा की दोस्त संग वायरल फोटोज को देखने के बाद लोगों के मन में दिशा के मिस्ट्री मैन को लेकर सवाल उठ रहे है. और लोग ये जनान चहते है की आखिर एक्ट्रेस के साथ उनके दोस्त का क्या रिश्ता है. दिशा पाटनी अक्सर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अलेक्जेंडर एलेक्स एलिक (Aleksandar Alex Ilic) के साथ फोटो और स्टोरी को शेयर करती रहती हैं. ऐसे में हर किसी के जहन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन है ये शख्स जिसके साथ दिशा आए दिन नजर आती हैं.

चलिए आपको बताते हैं दिशा पाटनी के अंग्रेज दोस्त के बारें में, बता दें कि एक्ट्रेस का ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि उनके जिम ट्रेनर अलेक्जेंडर एलेक्स एलिक (Aleksandar Alex Ilic) हैं. अलेक्जेंडर एक जिम ट्रेनर होने के साथ-साथ पेशेवर एक्टर भी हैं. अलेक्जेंडर एलेक्स एलिक ने एक वेब सीरीज ‘गिरगिट’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. हालांकि एक्टिंग से ज्यादा अलेक्जेंडर एलेक्स अपनी फिटनेस के लिए काफी जाने जाते हैं।

क्या है दोनों का रिश्ता ?

दोनों की नज़दीकियों काफी कुछ इशारा करती है लेकिन बता दें कि अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि अलेक्जेंडर एलेक्स एलिक और दिशा पाटनी के बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ और भी है. क्योंकि एक्ट्रेस ने अभी तक दोनों के रिश्ते पर कुछ नहीं बोला है।

यूजर्स ने दिशा को किया ट्रोल

अलेक्जेंडर एलेक्स एलिक और दिशा पाटनी को एक साथ देखते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए हैं. जिसकी वजह से दिशा को काफी ट्रोल किया जा रहा है. बता दें कि सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की बर्थडे पार्टी में दिशा अलेक्जेंडर के साथ पहुंची. इस मौके की एक फोटो को भी दिशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड किया है. इसके बाद लोग दिशा को टाइगर श्रॉफ की याद दिलाते नजर आ रहे है. एक यूजर का मानना है कि- इसलिए दिशा ने टाइगर के संग ब्रेकअप कर अपने गोरे बॉयफ्रेंड का हाथ थाम लिया है. दूसरे यूजर ने लिखा है कि- टाइगर को हल्के में लेने की भूल मत करना दिशा.