India News (इंडिया न्यूज़), Disha Parmar , दिल्ली: टीवी शो ‘वो अपना सा’, ‘जमाई राजा’ और ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा खट्टा खट्टा’ में नजर आ चुकी 28 वर्षीय अभिनेत्री दिशा परमार ने साल 2021 में ‘बिग बॉस’ फेम प्लेबैक सिंगर राहुल वैद्य से धूमधाम से शादी की थी। और अब बहुत जल्द ही दिशा मां बनने वाली हैं। जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने पिछले महीने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर दी है। और अब बहुत जल्द ही कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले है।
बता दें, इन दिनों दिशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ग्रिन सूट में अपनी कुछ फोटो पोस्ट कर सुर्खियों में बनी हुई है। अभिनेत्री द्वारा शेयर फोटो में उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख रहा है। साथ ही दिशा द्वारा शेयर फोटो में बेबी बंप फैंस का ध्यान खींच रहा है।