India News (इंडिया न्यूज़), Disha Parmar and Rahul Vaidya, मुंबई: राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली हैं। बता दें कि टीवी का फेमस सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ की एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। हाल ही में कपल ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। वहीं, इस कपल इस फेज को काफी एंजॉय कर रहा है। अब इन सबके बीच दिशा और राहुल को डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है। हालांकि वो जल्दी में थे, इसके बाद भी इस कपल ने वहां रुक कर पैपराज़ी को पोज़ दिए। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
डिनर डेट पर स्पॉट किए गए राहुल और दिशा
आपको बता दें कि दिशा परमार और राहुल वैद्य डिनर डेट पर काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए। दिशा शॉर्ट बॉडीकॉन, फुल-स्लीव वाली ब्लैक ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं। उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी नजर आ रहा था। तो वहीं, राहुल वैद्य डेट नाइट के लिए ऑल-कैजुअल लुक में नजर आए। रेस्टोरेंट में एंट्री करने से पहले दोनों ने हाथ हिलाया और एक दूसरे को स्माइल भी दी।
फिलहाल, इस कपल की फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहें हैं। उनके कई फैंस अपनी फेवरेट जोड़ी को देख अपना प्यार बरसा रहें हैं। इस फोटो और वीडियो पर उनके फैंस लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं।
मई में राहुल और दिशा ने प्रेग्नेंसी की थी अनाउंस
बता दें कि दिशा और राहुल ने मई में एक दिल छू लेने वाली इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। इस कपल ने बच्चे की अल्ट्रासाउंड इमेज की एक झलक के साथ एक साथ एक प्यारी फोटो पोस्ट की थी, जिसके साथ कैप्शन में, उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा था, “मम्मी डैडी और बेबी की ओर से नमस्ते।” बता दें कि दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 16 जुलाई, 2021 को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग की थी।