India News (इंडिया न्यूज़), Disha Parmar and Rahul Vaidya Baby Photo Revealed: टेलीविजन इंडस्ट्री के पावर कपल दिशा परमार (Disha Parmar) और फेमस सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) हाल ही में एक बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं। बता दें कि गणेश चतुर्थी के मौके पर इनकी बेटी ने इस दुनिया में कदम रखा। राहुल एक बेटी के पिता बनकर बेहद खुश हैं। उन्हें इस बात की भी काफी खुशी है कि गणेश चतुर्थी के मौके पर उनके घर लक्ष्मी आई है। डिलीवरी के बाद जब से दिशा परमार और बेबी का घर में वेलकम हुआ है, तब से राहुल उन्हें लेकर हर छोटी-बड़ी अपडेट सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रहें हैं।
राहुल ने शेयर की बेटी की फोटो
आपको बता दें कि दिशा परमार ने 21 सितंबर को बेबी गर्ल को जन्म दिया। जैसे ही इसकी जानकारी कपल ने फैंस के साथ शेयर की, सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां मिलने लगीं। अब इसी बीच राहुल ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी दुलारी लक्ष्मी के साथ खेलते दिखाई दे रहें हैं। वो काफी प्यार से अपनी बेटी को निहार रहें हैं। इस प्यारी फोटो को शेयर करने के साथ राहुल ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “लव यू”। इसके साथ ही दिल और स्माइली वाला इमोजी भी ड्रोप किया है। इन फोटो को लोग काफी पसंद कर रहें हैं।
दादा के साथ भी खेलती दिखी बेबी गर्ल
इसके पहले उन्होंने एक और फोटो शेयर की, जिसमें उनके पिता अपनी पोती के साथ खेलते दिख रहे थे। राहुल ने इसके कैप्शन में लिखा, “दादा जी अपनी पोती के साथ खेलेत हुए। इससे बड़ा सुख नहीं हो सकता।”
दिशा और बेबी का हुआ था ग्रैंड वेकलम
23 सितंबर को दिशा और बेबी का घर में ग्रैंड वेलकम किया गया था। राहुल ने इस मोमेंट का वीडियो शेयर किया था। दिशा की सास ने इस मौके पर उन्हें गोल्ड की चेन गिफ्ट की थी।