India News (इंडिया न्यूज़), Disha Patani Video, दिल्ली: बॉलीवुड की सेलिब्रिटीज कई बार ऐसी मुश्किल में फंस जाते हैं। जिससे बाहर निकालना काफी मुश्किल होता है। ऐसी सिचुएशन मैं समझ नहीं आता की किस तरह से रिएक्ट करें। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ हाल ही में हुआ। दिशा अपने दोस्तों के साथ डिनर पर जा रही थी। जहां से बाहर आते समय कुछ बच्चों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया उसमें से निकलने के लिए दिशा को बहुत ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
बच्चों ने दिशा को घेरा
इस घटना की बात करें तो यह तब हुआ जब दिशा ने कृष्णा श्रॉफ को उनकी कार तक छोड़ा था और रास्ता बनाकर अपनी कार की तरफ जा रही थी। उसे दौरान बच्चों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया उनके बॉडीगार्ड ने जब यह देखा तो तुरंत उनकी मदद के लिए आए। इस दौरान दिशा पाटनी ने ग्रे कलर का क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहनी हुई थी। उन्होंने बालों को खुला छोड़ा हुआ था और अपने लुक को हैंडबैग से कंप्लीट किया था। वही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद तेजी से वायरल हो गया साथ ही सोशल मीडिया पर लोग बच्चों के इस तरह के बिहेवियर की आलोचना कर रहे हैं।
बच्चों की वजह से मुसीबत में फांसी दिशा
वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्चा अचानक से ही दशा को घेर लेते हैं। उसके बाद वह दिशा के बालों को छेड़ते हैं और उनके हाथ पकड़ कर खींच रहे हैं लेकिन दशा शांत है और स्माइल कर रहे हैं। जिसके बाद उनके बॉडीगार्ड उनकी मदद करते हैं।
सोशल मीडिया पर दिशा की हुई तारीख
जहां लोगों को बच्चों का यह व्यवहार काफी आलोचनात्मक लग रहा है। तो दिशा की शांत बिहेवियर के लोगों ने तारीफ की, ऐसे में एक यूजर ने लिखा, ‘उन्होंने इसे अच्छे से हैंडल किया लेकिन यह पब्लिक में मॉलेस्टेशन है यये दुर्भाग्यवश है कि पर्सनल स्पेस का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘दिशा ने इसे बहुत ग्रेसफुली हैंडल किया लेकिन वह जरूर डर गई होगी वह बच्चे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें किसी की पर्सनल स्पेस में जाने की इजाजत है’
ये भी पढ़े:
- Lakshmi Manchu: इंटरव्यू में शख्स को थप्पड़ मारकर एक्ट्रेस को नहीं पड़ता फर्क, कहा वह इस ही लायक था
- Gyanvapi- Shringaar Case Update : ज्ञानवापी- शृंगार गौरी मामले में आज होगी सुनवाई, डा. अजय कृष्ण विश्वेश होंगे जज
- Trudeau Apologized: नाजी सैनिक को सम्मान दिए जाने के बाद माफी मांगने पर मजबूर हुए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, कहा- पहचानने में…