India News (इंडिया न्यूज), Disha Salian Death Case: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान का मामला पिछले कुछ दिनों से फिर से सुर्खियों में आ गया है। मालवणी पुलिस की पिछली क्लोजर रिपोर्ट में उनकी मौत की असली वजह सामने आई है, जिसमें आत्महत्या का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिशा सालियान आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। अपने पिता के एक अफेयर के चलते दिशा उन्हें पैसे देते-देते थक गई थी। उसने इस बारे में अपने दोस्तों को भी बताया था। इसी वजह से तनाव में आकर दिशा ने आत्महत्या कर ली। इसका जिक्र मालवणी पुलिस की पिछली क्लोजर रिपोर्ट में किया गया है।
क्लोजर रिपोर्ट में पिता पर लगे आरोप
आपको बता दें कि दिशा सालियान केस में पिछले साढ़े चार साल से राजनीति देखने को मिल रही है। इस मामले को लेकर दिशा के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल, उन पर और वकील पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं, मालवणी पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया है कि दिशा ने इसलिए आत्महत्या की क्योंकि उसके पिता सतीश सालियान का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था।
क्यों की दिशा ने आत्महत्या?
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि वैवाहिक संबंध के चलते दिशा सालियान अपने पिता को हर बार पैसे देती थी। बार-बार पैसे मांगे जाने के कारण दिशा आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। इसी के चलते तनाव के चलते उसने आत्महत्या कर ली। मालवणी पुलिस की पिछली क्लोजर रिपोर्ट में एक बार फिर खुलासा हुआ है कि दिशा सालियान की मौत आत्महत्या ही थी।
आदित्य ठाकरे के इस्तीफे की उठी मांग
दूसरी ओर, महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र में भी दिशा सालियान मामला छाया रहा। इस दौरान आदित्य ठाकरे के इस्तीफे की मांग उठी। इतना ही नहीं, एकनाथ शिंदे के विधायकों ने आदित्य के नार्को टेस्ट की मांग भी उठाई। दिशा सालियान मामले को लेकर सांसद नारायण राणे और उनके मंत्री बेटे नितेश राणे कई बार आदित्य ठाकरे पर निशाना साध चुके हैं।