India News (इंडिया न्यूज़), Disney Hotstar: ओटीटी प्लेटफार्म के लिए कई सारी डॉक्युमेंट्रीज और वेब सीरीज बनाई जा रही हैं। रियल इंसिडेंट्स पर बेस्ड वेब सीरीज को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। अब दिल्ली के चर्चित बुराड़ी केस पर एक वेब सीरीज आने वाली है। इसमें तमन्ना भाटिया लीड रोल में नजर आएंगी। हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने भी इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जो आपके रौंगटे खड़े कर देगा। 25 अगस्त से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखें आखिरी सच जिसे हिंदी, बंगाली, कन्नड़स तमिल, तेलुगू, मराठी और मलियालम में रिलीज किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उस लोकेशन और घर के आसपास की फुटेज दिखाई गई हैं जो काफ़ी डरावनी लगती है। इस बुराड़ी केस से सभी वाकिफ हैं और ये एक ऐसा केस है जिसने दिल्ली ही नहीं पूरे देश को हिला कर रख दिया था। एक ही घर के 11 सदस्यों के फांसी लगाने का मामला सामने आया था जिसने सभी का दिल दहला दिया था।
फैंस इस वीडियो पर रिएक्ट करते भी नजर आ रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- मैं इस सस्पेंस का इंतजार कर रहा हूं, एक दूसरे शख्स ने लिखा- इसे पंजाबी भाषा में भी रिलीज करें। इसके ट्रेलर को भी खूब रिएक्शन मिले थे. कुछ लोगों ने इस वेब सीरीज को वेलकम किया था। जबकी कुछ लोगों का ऐसा मानना था कि जब नेटफ्लिक्स पर इस केस पर एक डिटेल्ड डॉक्युमेंट्री बन चुकी है तो इसपर अलग से फिक्शनल वेब सीरीज बनाने की क्या जरूरत है। कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स पर हाउस ऑफ सीक्रेट नाम की डॉक्युमेंट्री आई थी जिसे खूब पसंद किया गया था।
ये भी पढ़ें- स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है मशरूम कॉफी, जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी
Unique Use Of Brinjal: हाल ही में एक लड़की का वीडियो वायरल हो गया है,…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: IPS अधिकारी इल्मा अफ़रोज़ की तैनाती को लेकर हिमाचल प्रदेश…
Rishabh Pant: ऋषभ पंत अब तक अपने टेस्ट करियर में 1 या 2 बार नहीं…
Hindu Population In Afghanistan: 1970 के दशक में अफगानिस्तान में हिंदुओं-सिखों की आबादी 2 लाख…
India News (इंडिया न्यूज), Appu Ghar: ED ने 1500 निवेशकों से धोखाधड़ी मामले में अप्पू…
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार…