India News (इंडिया न्यूज़), Kamal Haasan Tamilian: हाल ही में कमल हासन की आने वाली फिल्म ‘इंडियन 2’ का ऑडियो लॉन्च इवेंट चेन्नई में हुआ था। इस कार्यक्रम में फिल्म के डायरेक्टर शंकर, एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, ब्रह्मानंदम, गुलशन ग्रोवर और संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर भी शामिल हुए। इवेंट में खुद कमल हासन ने ग्रैंड एंट्री की। इस मौके पर उन्होंने मंच से फिल्म के साथ-साथ राजनीति पर भी खूब चर्चा की। कमल ने पूछा कि आज भारतीय होने का क्या मतलब है? उन्होंने ‘फूट डालो और राज करो’ की पुरानी नीति के बारे में भी पूछा कि तमिल लोगों को देश पर शासन क्यों नहीं करना चाहिए?
कमल ने अपने भाषण की शुरुआत डायरेक्टर शंकर की तारीफ से कीय़ उन्होंने कहा कि आमतौर पर साउथ में किसी एक्टर को रिजेक्ट करने के बाद कोई भी डायरेक्टर दोबारा उनके पास फिल्म लेकर नहीं आता, लेकिन शंकर उनमें से नहीं हैं। ‘इंडियन 2’ के प्रोड्यूसर सुभाषकरण के बारे में बात करते हुए कमल ने कहा कि उन्होंने अभी तक फिल्म की झलक भी नहीं देखी है, लेकिन उन्हें हम पर पूरा भरोसा है।
राजनीति में पार्टी बनाकर भाई की पीठ पर मारा खंजर, पहचान बदलकर फिल्मों में की एंट्री -IndiaNews
आखिर में राजनीति पर बोलते हुए कमल ने कहा, ‘अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति इस देश में नहीं चलेगी। अपनी रणनीति विफल होने के बाद अंग्रेजों के पास वापस लौटने के लिए अपना घर था। लेकिन उन्हें यह एहसास होना चाहिए कि अगर यहां रहने वाले लोग ऐसा कुछ करने की कोशिश करेंगे तो उनके पास वापस जाने के लिए कोई जगह नहीं होगी। इसके साथ ही कमल ने आगे कहा- ‘मैं पहले तमिल हूं और बाद में भारतीय। यही मेरी और आपकी भी पहचान है। एक तमिल जानता है कि कब शांत रहना है और कब नहीं। मैं इस बारे में पहले भी बात कर चुका हूं और परेशानी में पड़ गया हूं। लेकिन अब मुझे इसकी चिंता नहीं है।
तो, यहाँ यह है… वह दिन क्यों नहीं आना चाहिए जब तमिल भारत पर शासन करें? जरा सोचिए, हमने भारत की पहली महिला को प्रधानमंत्री बनाया। अब हम इसे भी लागू करेंगे।’
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…
प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाएगा ओपन एयर थिएटर India News (इंडिया न्यूज),Bihar: बिहार पर्यटन…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर,…
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…