इंडिया न्यूज:(Divya Bharti Death Anniversary) बोलती आंखें, हमेशा हंसता-मुस्कुराता चेहरा, दिलकश अदाएं और मुस्कुराहट में मासूमियत लिए मात्र 14 साल की उम्र में ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली अभिनेत्री दिव्या भारती की आज 26वीं पुण्यतिथि है। बता दें, दिव्या ने तेलुगू फिल्म ‘बोबिलि राजा’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। ‘बोबिलि राजा’ के बाद दिव्या ने तेलुगू में 3 और हिट फिल्में दी थीं। और कुछ ही समय में दिव्या ने अपनी खूबसूरती, मासूमियत और शानदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने लगी थी। इन सब बातों के चलते दिव्या भारती की तुलना जल्द ही श्रीदेवी से होने लगी।
‘बोबिलि राजा’ से किया था डेब्यू
बता दें दिव्या ने कुछ ही सालों में बड़े पर्दे में वो मुकाम हासिल कर लिया था। जिसे कमाने में अक्सर लोगो को एक दशक लग जाता हैं। दरअसल दिव्या ने पढ़ाई से बचने के लिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। लेकिन दिव्या इस बात से अनजान थी की कुछ महीनों के अंदर ही दिव्या भारती फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन जाएंगी। जिसे अपनी फिल्म में लेने के लिए निर्माता-निर्देशक लाइन लगाकर खड़े रहेंगे?
5 अप्रैल 1993 को हुई थी मौत
लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। और दिव्या ने जो इतने कम ही समय में स्टारडम कमाया था। उसे जीने के लिए दिव्या जिंदा नहीं रह पाईं। और 5 अप्रैल 1993 को दिव्या की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई। बता दें मात्र 19 साल की उम्र में दिव्या तो इस दुनिया को छोड़ चली गईं। लेकिन अपने पीछे हजार सवाल छोड़ गईं। जिसका सही जवाब आज तक एक रहस्य ही बना हुआ है।
Also Read: गर्मी ने दे दी है दस्तक तो डाइट में करें ये बदलाव , नहीं तो पड़ सकते है बीमार