India News (इंडिया न्यूज़), Yaariyan -2 New Song, दिल्ली: दिव्या खोसला का नया डांस नंबर ‘यारियां 2’ ने सबको दीवाना बना दिया है। उन्होंने अपना अदाकारी का जादू फिर से दिखाया है। सौरे घर गाना भी बहुत हिट हो रहा है। एक्ट्रेस फिलहाल फिल्म ‘यारियां 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं, इसके अलावा दिव्या खोसला एक एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने 2014 में रिलीज हुई ‘यारियां’ का निर्देशन किया था, जो बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म थी। बता दें की फिल्म ‘यारियां 2’ फिल्म के पहले गाने ‘सौरे घर’ के धमाकेदार पोस्टर और टीजर के बाद मेकर्स ने इस गाने का पूरा वीडियो रिलीज कर दिया है।
फिल्म की सुपरकास्ट
निर्देशिक राधिका राव और विनय सप्रू की फिल्म ‘यारियां 2’ में दिव्या खोसला, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी मुख्य कलाकार हैं। जहां पहली फिल्म दोस्ती, कॉलेज रोमांस और कॉलेज ब्रेक से बचने के लिए ऑस्ट्रेलियाई छात्रों के बीच प्रतियोगिता पर आधारित थी, वहीं ‘यारियां 2’ तीन चचेरे भाइयों की कहानी है। जो भाई-बहन होने के अलावा करीबी दोस्त भी हैं। हैं। इस फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद अब इसका पहला गाना भी सामने आ गया है, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया है। बता दें की ये गाना वेडिंग एल्बम सॉन्ग है।
फिल्म के बारे में
गाने में दिव्या खोसला को दुल्हन के लिबास में अपने चचेरे भाई-बहनों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है। गाने के बोल हैं, “मैं सौरे घर नहीं जाना।” फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म का पोस्टर रिलीज करने के साथ ही टैगलाइन ‘कजिन बाय ब्लड, फ्रेंड्स बाय चॉइस’ का खुलासा किया गया था। इस टैगलाइन से कहानी पहले पार्ट से काफी अलग नजर आ रही है।
ये भी पढ़े- कृति सेनन ने मनीष मल्होत्रा, वरुण शर्मा, संग मनाया राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने का जश्न