India News (इंडिया न्यूज़), Diwali 2023, दिल्ली: पूरे देश में आज के दिन दिवाली की धूम मची हुई है। इस में बॉलीवुड भी पीछे नहीं है। ऐसे में फैंस आपके फेवरेट सितारे को सजधज कर इस त्योहार का जश्न मनाते हुए देखने के लिए उत्सुक है। जिसके लिए स्टार्स भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बधाई भी दे रहे हैं।
इन सितारों ने शेयर की दिवाली पार्टी की तस्वीरें
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानि माधुरी दीक्षित ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही बता दें कि इन तस्वीरों को शेयर करते हुए माधुरी ने अपने फैंस को दिवाली की बधाई भी दी। वहीं बता दें कि ये तस्वीरें अमृतपाल सिंह की दिवाली पार्टी की हैं। जिसमें एक्ट्रेस अपने पति के साछ पहुंची। वहीं पार्टी में विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर जैसे सितारों को भी स्पॉट किया गया।
करीना ने की क्यूट दिवाली पिचरस
बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें उनके लाडले जेह और तैमूर को रंगों की रंगोली बनाते हुए देखा जा सकता है। वहीं सैफ अली खान तस्वीर में साइड में खड़े हैं और करीना अपने बच्चों के साथ फर्श पर बैठी हुई है।
इस क्यूट सी तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, ‘अय्यूउ, परिवार कब रंगोली…या होली मनाने का फैसला करता है…पता नहीं…लेकिन मायने ये रखता है कि हमने मजा किया…#उत्सव शुरू होने दें#सभी को प्यार और हँसी..’
बच्चों के साथ करण जौहर ने शेयर की वीडियो
इसके साथ ही फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने भी अपने फैंस को दिवाली की बधाई दी। इसके लिए करण ने अपने बच्चों के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें तीनों ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए करण ने लिखा, ‘मेरे दो अनमोल रतन… आपको और आपके परिवार को शुभ दीपावली..जीवन के लिए प्यार और प्रकाश’
तारा सुतारिया पर भी हुआ दिवाली का खुमार
एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने भी दिवाली के मौके पर अपना बेहद प्यारा वीडियो फैंस के साथ शेयर किया। इस वीडियो में तारा ने अपने घर की डेकोरेशन की भी झलक दिखाई। वीडियो में एक्ट्रेस येलो में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘शामें रंगोली सी, ये रातें तारों वाली, ऐसा इश्क़ हुआ है,जैसी आयी दिवाली..’
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज़),UP Murder: उत्तर प्रदेश के बागपत से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला…
Dairy Products: हम सभी अपने बड़े-बुजुर्गों से सुनते हुए बड़े हुए हैं कि 'दूध पीने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Special Train: रेल यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान…
India News (इंडिया न्यूज), Punjabi Bagh Flyover: दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को पंजाबी…
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Kidnap News: राजस्थान के अजमेर में एक युवती के किडनैप…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC Protest Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में कथित अनियमितताओं…