India News (इंडिया न्यूज़), Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें दुनिया भर के सितारे शामिल हो रहे हैं। इस इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी में कई मेहमानों ने शिरकत की। जिसमें मेसी द डॉग को भी देखा गया।

  • कान्स में कुत्ते ने ली एंट्री
  • इस अंदाजा में आए नजर
  • इस फिल्म से बने सुपरस्टार

इस फिल्म में किया था शानदार काम

हॉलीवुड में ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म “एनाटॉमी ऑफ ए फ़ॉल” में नजर आए मेसी द डॉग मे कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर वॉक किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। इसके साथ ही बता दें कि मेसी को ट्रेनर के साथ मस्ती करते हुए देखा गया। उन्होंने अपने दोनों पैरों पर खड़े होकर पोज भी दिए साथी में रेड कार्पेट पर मजे से घूमते नजर आए।

Katrina ने खास अंदाज में पति Vicky को बर्थडे किया विश, बी-टाउन के इन सेलेब्स ने भी दी बधाई – Indianews

भौंकने की गुजी आवाज

मेसी द डॉग ने रेड कार्पेट के मौके पर भौतिक हुए भी अपनी हुंकार लगाई। जो कान्स में गुज गई। इसके अलावा सभी फोटोग्राफर को खुशी से उनकी तस्वीर खीचते देखा गया। Cannes Film Festival 2024

Madgaon Express सिनेमा के बाद ओटीटी पर मचाया बवाल, इस प्लेटफॉर्म पर दिखेगी फिल्म – Indianews

इस अंदाज में रेड कार्पेट पर पहुंचे मेसी Cannes Film Festival 2024

मेसी द डॉग के अंदाज के बारे में बताएं तो रेड कार्पेट 2024 पर उन्हें बो टाई पहने हुए देखा गया। जिसे पहन उन्होंने सभी का दिल जीत सभी को अपना दीवाना बना लिया।

India News HD Revanna :रेप केस में कर्नाटक नेता HD रेवन्ना को मिली राहत, कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत-Indianews