India News (इंडिया न्यूज़), Dolly Sohi Cervical Cancer, दिल्ली: एक्ट्रेस हीबा नवाब और कृषाल आहूजा के शो झनक में नजर आने वाली एक्ट्रेस डॉली सोही जो शो के अंदर अहम भूमिका निभाती थी। उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है। जिसके पीछे की वजह सर्वाइकल कैंसर को बताया जा रहा है।

कैंसर से पीड़ित है डॉली सोही

बता दे की डॉली सोही सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही है। उन्हें पिछले साल सितंबर में कैंसर के बारे में पता चला था। जिसके बाद से एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग को संभालने की काफी कोशिश की लगातार काम करती रही, लेकिन अब उन्होंने अपनी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए एक्टिंग से ब्रेक लिया है और अब एक्ट्रेस अफनी कीमोथेरेपी सेशन चला रहे हैं।

वही मीडिया से बातचीत करने के दौरान डॉली सोही ने बताया, ‘डेली सोप के लिए काम करते रहना अब पॉसिबल नहीं है। इसीलिए मैंने शो छोड़ने का फैसला किया है’

कैसी है डॉली की तबीयत

एक्ट्रेस की तबीयत के अपडेट दे दो अपनी कंडीशन के बारे में बात करते हो डॉली ने कहा कि वह रेडिएशन की वजह से कमजोर महसूस कर रही है और इस वजह से उन्हें काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि जब वह ठीक होगी और अच्छा महसूस करेंगे तो वह वापसी भी करेंगे।

इसके अलावा पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर की मौत के झूठी खबर पर भी डॉली सोही ने रिएक्ट करते हुए गुस्सा दिखाया है। उन्होंने पूनम पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “मैं इस वक्त बहुत इमोशनल हूं, पूनम पांडे जैसे लोगों की वजह से मैं किसी भी वक्त रो पड़ती हूं। जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर को मजाक बना दिया है। पब्लिसिटी या कैंपेन का यह कोई सही तरीका नहीं है। जो लोग इसे लड़ रहे हैं और इस दर्द से जूझ रहे हैं। उन लोगों के लिए इस बात को डाइजेस्ट कर पाना काफी मुश्किल था। जब मैंने पूनम की डेथ की खबर सुनी तो मैं भी हिल गई थी”

एक्ट्रेस ने इन शो में किया था काम

इसके अलावा डॉली सोही के काम के बारे में बताएं तो वह शो भाभी और कलश में लीड रोल प्ले करती थी। फिर उन्होंने शो मेरी आशिकी तुमसे ही और खूब लड़ी मर्दानी झांसी वाली रानी में भी काम किया है। इसके अलावा वह देवों के देव महादेव, एक था राजा एक थी रानी जैसे शो में भी देखी जा चुकी है। झनक की जोड़ी शुरू करने से पहले वह शो परिणीति और सिंदूर की कीमत में भी नजर आई थी।

 

ये भी पढ़े: