India News (इंडिया न्यूज़), Dream Girl 2, Naach Song Out: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म की स्टार कास्ट हर शहर में जाकर ‘ड्रीम गर्ल 2’ का जमकर प्रमोशन कर रही है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में इस फिल्म का एक गाना ‘दिल का टेलीफोन 2.0’ रिलीज किया गया था। अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ का दूसरा गाना आज रिलीज हो गया है।

ड्रीम गर्ल 2 का ‘नाच’ गाना हुआ रिलीज

आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ‘नाच’ (Naach) सॉन्ग रिलीज हो कर दिया गया है। इस गाने में आयुष्मान और अनन्या जबरदस्त डांस करते नजर आ रहें हैं। दोनों का ये डांस फैंस को भी थिरकने पर मजबूर कर रहा है। सोशल मीडिया पर ये गाना आते ही छा गया है।

इस दिन रिलीज होगी ‘ड्रीम गर्ल 2’

आयुष्मान खुराना की ये फिल्म साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है, जिसमें करम नाम का एक लड़का, लड़की की आवाज में बात करके लोगों को बेवकूफ बनाता है। अब इसका दूसरा पार्ट यानी ‘ड्रीम गर्ल 2’ में एक बार फिर आयुष्मान पूजा बनकर लोगों के दिलों पर छाने वाले हैं। ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा अभिषेक बनर्जी, परेश रावल, विजय राज, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अन्नू कपूर और असरानी जैसे स्टार्स शुमार हैं।

 

Read Also: प्रियंका चोपड़ा के पति के साथ हुआ हादसा, परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज से नीचे गिरे निक जोनस, देखें वीडियो (indianews.in)