बिग बॉस 16 में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट मौजूद हैं. वहीं हाल ही में हुई दो वाइल्ड कार्ड विकास मानकतला और श्रीजीता डे की एंट्री ने फैंस को अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है. इसके लिए एक्साइटेड कर दिया है. लेकिन इसी बीच शो से बाहर श्रीजीता डे के मंगेतर का मेकर्स पर गुस्सा देखने को मिला है, जिसकी वजह कोई लड़ाई नहीं बल्कि शो में एक्ट्रेस की निजी जानकारी लीक होना है. वहीं इस पर फैंस और एक्ट्रेस के मंगेतर ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
हाल ही में रिलीज किया गया एपिसोड किसी लड़ाई के कारण नहीं बल्कि मेकर्स की एक गलती के कारण सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, टीना दत्ता और विकास मानकतला के बीच बातचीत के दौरान श्रीजिता डे के घर का पता टेलीकास्ट हो गया है. इस एपिसोड को देखकर श्रीजीता के मंगेतर माइकल ब्लोहम-पेप का गुस्सा देखने को मिला है.
माइकल ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए मेकर्स को टैग किया और लिखा, बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का पता नेशनल टीवी पर लीक होते हुए देख मैं चौंक गया हूं. अगर गाली को बीप किया जा सकता है, तो सेफ्टी और प्राइवेसी जरुरी क्यों नहीं हैं. श्रीजीता डे इससे खुश नहीं होंगी, क्योंकि हम बिल्कुल नहीं चाहते कि पूरी दुनिया यह जाने कि हम कहां रहते हैं!!’ माइकल का ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं बिग बॉस 16 के फैंस अपनी राय दे रहे है
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) के पहले सीजन की शुरुआत से पहले राष्ट्रीय स्तर…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में पिछले कुछ दिनों…
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में पहले दिन अपने चौथे…