India News (इंडिया न्यूज़), Shaan Reveals Cut his Song From Dunki: बॉलीवुड फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर इस समय चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर तमाम फैंस डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं। अब इस बीच हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर शान (Shaan) ने ‘डंकी’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शान के मुताबिक, इस फिल्म से उनका और गायिका श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) का एक गाना रिकॉर्ड करने के बाद हटा दिया गया है।

‘डंकी’ के लिए शान और श्रेया घोषाल ने गाया था ये गाना

आपको बता दें कि सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज के दिन शान ने अपने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है। इस ट्वीट में गायक शान ने लिखा, “आज फिल्म डंकी का दिन है। इसको लेकर मैं काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं। इसको देखने के लिए अब मैं और इंतजार नहीं कर सकता हूं। मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि ये फिल्म हर किसी को पसंद आएगी। मैं इस बात को स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा गाना इस फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बन पाया। डंकी के लिए मैंने सुरों की कोकिला श्रेया घोषाल के साथ मिलकर ‘दूर कहीं दूर’ गाना गाया था। इस गाने को कश्मीर की वादियो में शूट किया गया था, लेकिन एडटिंग के समय पर इस गाने हटाने को पूरा कॉल राजकुमार हिरानी का था।”

इसके आगे शान ने लिखा “काफी विचार विमर्श के बाद वह मेरे साथ इस मुद्दे पर एक दम क्लियर थे। मैं उनके फैसले की सराहना करता हूं, क्योंकि फिल्म पहली प्राथमिकता है। मुझे उम्मीद है कि ये गाना उनके किसी अगले प्रोजेक्ट में सुनने को मिलेगा। लेकिन फिलहाल ‘डंकी’ में तो नहीं।”

फिल्म के हिसाब से फिट नहीं बैठा शान का गाना

शान के इस बयान के बाद से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि उनके जरिए गाया गया गाना फिल्म ‘डंकी’ के हिसाब से फिट नहीं बैठा, जिसकी वजह से सिंगर ने राजकुमार की हिरानी अपकमिंग में इसके होने की बात कही है। इससे पहले शान डायरेक्टर की ‘पीके’ में ‘चार कदम’ और ‘थ्री इडियट्स’ में ‘बहती हवा सा था वो’ जैसे शानदार गाने गा चुके हैं।

 

Read Also: