India News (इंडिया न्यूज़), Dunki Teaser Release Date: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए ये साल काफी ब्लॉकबस्टर रहा। साल के शुरुआत में फिल्म ‘पठान’ से एंट्री की और ठीक 7 महीने बाद सितंबर में फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई। दोनों ही मूवी ने बड़े पर्दे पर नए-नए रिकॉर्ड बनाए। अब साल 2023 का आखिरी भी सिनेमा में शाहरुख खान का होने वाला है। जी हां, क्योंकि किंग खान इन दिनों साल की तीसरी बड़ी फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) लेकर आ रहें हैं, जिसकी चर्चा काफी समय से हो रही है। इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान हुआ था। अब ‘डंकी’ की टीजर रिलीज डेट का सोशल मीडिया पर डंका बज रहा है।

जन्मदिन पर किंग खान के फैंस को मिलेगा तोहफा

आपको बता दें कि सुपरस्टार शाहरुख खान और एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म ‘डंकी’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है, जिसके चलते सोमवार की रात को सोशल मीडिया पर #DunkiTeaser ट्रेंड भी करने लगा है। कयास लगाए गए कि 2 नवंबर को फिल्म का टीजर रिलीज होगा। 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन है और बताया गया कि हमेशा की तरह इस बार भी शाहरुख अपने फैंस को जन्मदिन के तोहफे में ‘डंकी’ का टीजर रिलीज करेंगे।

मुंबई में होगा खास इवेंट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘डंकी’ के टीजर लॉन्च को खुद शाहरुख खान अपने जन्मदिन पर फैंस के लिए मुंबई में एक इवेंट रखने वाले हैं। इस दिन टीजर भी लॉन्च करेंगे। रिपोर्ट में बताया कि सेंसर बोर्ड ने ‘डंकी’ के टीजर को यू सर्टिफिकेट दिया है। इस खबर के बाद शाहरुख खान के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। बता दें, ‘डंकी’ का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा राजकुमार हिरानी फिल्म्स और जियो स्टूडियो के साथ किया गया है।

इस दिन रिलीज होगी ‘डंकी’

‘डंकी’ के बारे में बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, दिया मिर्जा, बोमन ईरानी भी नजर आएंगे। इसके अलावा विक्की कौशल कैमियो करते हुए दिखाई देंगे। ‘डंकी’ में किंग खान अलग अवतार में नजर आएंगे, जो पहले किसी भी फिल्म में देखने को नहीं मिला है। ये फिल्म 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Read Also: