India News (इंडिया न्यूज़), Dunki: Drop 2 First Song Lutt Putt Gaya: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। शाहरुख खान एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने और बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाने की पक्की तैयारी कर चुके हैं। ‘जवान’ और ‘पठान’ के बाद अब वो जल्द ही फिल्म ‘डंकी’ के साथ दर्शकों के बीच लौट रहें हैं। इस फिल्म से एक झलक तो फैंस शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर पहले ही देख चुके हैं। अब राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी: ड्राप 2’ (Dunki: Drop 2) से फिल्म का पहला गाना जल्द ही ऑडियंस के सामने आने वाला है, जिसकी जानकारी खुद शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शायराना अंदाज में शेयर की है।
आपको बता दें कि एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की जब पहली झलक सामने आई थी, तो मेकर्स ने इसे ‘ड्राप-1’ लिखा था। अब इस फिल्म के पहले गाने के साथ दूसरी झलक दर्शकों के सामने आने वाली है। शाहरुख खान और तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म का पहला गाना ‘लुट-पुट गया’ (Lutt Putt Gaya) कल यानी कि 22 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद शाह रुख खान ने अपने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर शेयर की।
इस गाने के पोस्टर के साथ उन्होंने इस सॉन्ग की चंद लाइनें भी शेयर की है। शाहरुख खान ने लिखा, “तेरे दिल में टेंट लगाऊंगा, तेरे इश्क में गोतेह खाऊंगा, मैं तो गया, लुट पुट गया। प्यार के इस सफर ‘डंकी’ को सिर्फ 30 दिन रह गए हैं।” हालांकि, ये गाना कितने बजे आएगा, इसके लिए अपनी बेसब्री आपको बनाकर रखनी होगी। शाहरुख खान-तापसी पन्नू की फिल्म का ये पहला गाना रोमांटिक ट्रैक है।
बता दें कि राजकुमार हिरानी के साथ तो शाहरुख खान की ये पहली साझेदारी है ही, लेकिन इसके अलावा विक्की कौशल और तापसी पन्नू के साथ भी किंग खान पहली बार स्क्रीन पर नजर आएंगे। ये फिल्म 22 दिसंबर 2023 को क्रिसमस के मौके पर प्रभास और श्रुति हासन स्टारर फिल्म ‘सालार’ से टक्कर लेने के लिए तैयार है।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…