India News (इंडिया न्यूज़), Durga Puja 2023, दिल्ली: इस समय हर तरफ दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। इस साल भी हर साल की तरह बॉलीवुड सितारें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें है। ऐसे में ही बॉलीवुड में बंगाली सितारों की भी कमी नहीं है जिसमें सुष्मिता सेन भी शामिल है। उन्होंने भी दुर्गा पूजा के अवसर पर मां की भक्ति का लुफत उड़ाया है।
पिंक कलर की साड़ी में मां दुर्गा को पहुंची एक्ट्रेस
इस दुर्गा पूजा बेहद ही खूबसूरत अंदाज में आशीर्वाद लेने के लिए एक्ट्रेस पूरे साज श्रृंगार कर दुर्गा पंडाल पहुंची थी। जिसकी अब कई वीडियो और तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि सुष्मिता ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है और मां दुर्गा के लिए नाच रही है। इसके साथ ही बता दें कि इस दौरान सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों के साथ मां दुर्गा का नमन करने पहुंची थी।
धुनुची डांस पर थिरकी एक्ट्रेस
इसके साथ ही बता दें कि सुष्मिता ना सिर्फ दर्शक करके आई बल्कि उन्होंने धुनुची डांस पर थिरककर महफिल भी जमाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस सभी के साथ मिलकर धुनुची डांस कर रही है। जो अंदाज लोगों को भी पसंद आ रहा है। जिसके बाद से ही फैंस ने वीडियों में कमेंट की बाढ ला दी है।
‘आर्या 3’ में आएंगी नजर
वहीं एक्ट्रेस के काम के बारें में बताए तो इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज ‘आर्या 3’ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। यह सीरीज 3 नवंबर को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। वहीं आर्य 3 के दमदार ट्रेलर को दर्शकों की तरफ से कॉफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि पहले दोनों सीजन सफल रहे हैं। ऐसे में फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़े:
- Parineeti Birthday: पहली मुलाताक से लेकर प्यार तक का कैसा था सफर? जानें रघनीति बनने के कहानी
- Delta Force: इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन में भूमिका निभाएगी अमेरिका की सबसे ‘घातक फोर्स’, जानें इसकी ये खास बातें
- Murder in Ayodhya: पैसा और महंत बनने की लालच ने शिष्य ने की गुरू की हत्या, नाबालिग के साथ इस घटना को दिया अंजाम