India News (इंडिया न्यूज़), Elli Avram Ice Skating Video: ‘बिग बॉस 7’ फेम और बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम (Elli Avram) अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वो अपने कई फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं। फैंस के साथ एली अक्सर अपने नए प्रोजेक्ट्स और फिल्मी दुनिया से अलग की जाने वाली चीजों को भी अपडेट करती हैं। हालांकि, इस बार एली ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका टैलेंट देख हर कोई हैरान हो गया है।

एली ने फैंस को दिखाया अपना टैलेंट

आपको बता दें कि एक्ट्रेस एली अवराम ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी स्किल्स को देख हर कोई उन पर फिदा हो गया है। इस वीडियो में एली को पूरे जोश के साथ आइस स्केटिंग करते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा वो जिस नजाकत के साथ ‘एनिमल’ (Animal) के गाने ‘पहले भी मैं’ पर आइस स्केटिंग करते हुए परफॉर्म कर रहीं हैं, वो काबिले तारीफ है।

आइस स्केटिंग में दिखाया अपना हुनर

एली के बैलेंस और फ्लेक्सिबिलिटी ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। स्मूदनेस के साथ आइस स्केटिंग करते हुए एली इतने मुश्किल टास्क के दौरान भी जो एक्सप्रेशन दे रही हैं, वो देखने लायक है। ये एक्ट किसी फिल्म के सीन से भी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है। इस परफेक्शन के लिए एक्ट्रेस ने खुद पर कितनी मेहनत की होगी, यह वीडियो देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

वीडियो को शेयर करते हुए एली अवराम ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “कोई बॉडी डबल नहीं, बस मैं बर्फ पर अपना काम कर रही हूं। ‘पहले भी मैं’ मेरा नया फेवरेट गाना है। मुझे बस अपने स्टाइल में इस पर वाइब करना था। एक दिन फिगर-स्केटिंग गर्ल का रोल प्ले करने का सपना देख रही हूं। ये पैशन रियल है।”

एली के टैलेंट पर फिदा हुए फैंस ने दिए रिएक्शन

एली अवराम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस इसे देखकर एली पर अपना प्यार लुटा रहें हैं। सभी एली की तारीफों के पुल बांध रहें हैं। एक फैम ने लिखा, ‘यह बढ़िया है ऐली! आप बहुत मल्टी टैलेंटेड हैं। आपको मुख्य भूमिका में लिया जाना चाहिए, जहां आपको अपनी अद्भुत छुपी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिले!’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘क्या फैनटैस्टिक स्केटर हो आप। आपके टैलेंट का कोई अंत नहीं।’

 

Read Also: