India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Urvashi New Song , दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव अपने हाल ही रिलीज होने वाले रोमांटिक म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दे कि एल्विश के इस वीडियो का टीजर रिलीज हो गया है। जिसमें उनके साथ बॉलीवुड की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला नजर आने वाली है। रिलीज होने से पहले ही इस गाने के टीज़र पर एल्विस को जमकर तारीफें मिल रही है। तो वही पूजा भट्ट ने भी एल्विश के इस वीडियो पर उनकी तारीफ की है। बता दे की गाना रिलीज होने से पहले इसके टीजर को अब तक 2.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
फैंस को पंसंद आई उर्वशी औऱ एल्विश कि जोड़ी
रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 मे वाइल्डकार्ड एंट्री एल्विश यादव अपने सफलता को काफी एंजॉय कर रहे हैं। इस वक्त वह अपने सॉन्ग हम तो दीवाने को लेकर भी काफी खुश है। जिसमें उनकी जोड़ी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ काफि खूबसूरत नजर आ रही है। इस वीडियों से एल्विश ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया हैं। एल्विश के फैंस उनकी और उर्वशी रौतेला की जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं। टीज़र का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होनें लिखा ‘जन्मदिन हमारा तोहफा आप सभी को, सिस्टम हिला दो गाना आया है हमारा’।।
फैंस ने कि एल्विश और उर्वशी की जमकर तारीख
एल्विश यादव और उर्वशी के इस गाने पर लोगों ने बेशुमार कमेंट करना शुरू कर दिया है। इस गाने में इंल्विश के सिस्टम को खास जगह दी गई है। एक यूजर ने कमेंट कर कहा नो डर्डी, नो रीमेक, नो किसिंग, नो ओवरएक्टिंग सिर्फ प्योर मेलोडी तो वही दूसरे ने कहा एल्विश को गाने में देखना अमेजिंग फीलिंग है। पूजा भट्ट ने भी एल्विस के इस वीडियो पर कमेंट कर कहा ओह हो स्टार, तो वहीं दूसरी तरफ उर्वशी ने भी इस पर कमेंट करते हुए कहा मेरा हीरो।।
कब होगा से सॅान्ग रिलीज़ ?
एल्विश और उर्वशी का ये सॉन्ग ‘हम तो दीवाने’ राव साहब के बर्थडे के दिन यानि 14 सितम्बर को रिलीज होने वाला है। बता दे कि एल्विश अपने डेली व्लॉग और यूट्यूब वीडियो की वजह से अकसर अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं। एल्विश के मिलियन फॉलोअर्स उन्हें काफी पंसंद करते हैं। यही वजह है कि बिना ज्यादा एफर्ट के भी उन्होंने ‘बिग बॉस’ का ताज हासिल किया हैं ।
ये भी पढ़े –
- क्यों नहीं करते बड़े स्टार के साथ अनुराग कश्यप काम, बॉलीवुड को लेकर किया बड़ा खुलासा
- ओटीटी पर आई बार्बी, 499 देकर घर बैठे देख सकते है दर्शक फिल्म