India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Vs Munawar, दिल्ली: फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम कर लिया है और अब स्टैंड अप कॉमेडियन के फैंस लगातार उनके फॉलोइंग को बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर उनकी हर एक वीडियो को वायरल कर रहे हैं। ऐसे में मुनव्वर ने अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा सा समय निकालकर फैंस के लिए एक लाइव सेशन रखा था।
बता दे कि शनिवार की शाम यानी की 3 जनवरी को मुनव्वर ने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन रखा था। जहां उन्होंने फैंस से बातचीत की उनकी सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया और अपने फैंस को भी लाइव सेशन में जोड़ा, लेकिन इस बीच बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एलविश यादव ने मुनव्वर के लिए तंज कसते हुए पोस्ट शेयर की है।
हुआ कुछ यू की मुनव्वर की लाइफ के बीच एलविश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की इस फोटो के साथ एल्विश ने लिखा, “कोई लाइव आया था क्या” इतना ही नहीं एलविश ने एक ट्वीट कर लिखा, “रिकॉर्ड”
इसके साथ ही बता दे कि जब बिग बॉस के घर में मुनव्वर मौजूद थे। तुम्हें कई बार जिक्र करते थे कि वह इस शो से कई रिकॉर्ड बनाकर जाएंगे। इस ट्वीट के बाद फैंस का कहना है कि एलविश ने मुनव्वर पर सीधा निशाना साधा है। वहीं उनकी स्टोरी अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने मुनव्वर को पर तंज कसा है। फिलहाल तो एलविश ने मुनव्वर को लेकर कोई बात खुलकर नहीं की है।
इसके साथ ही बता दे की एल्विश यादव की तरफ से कई बार इस तरह की हिंट दिए गए हैं। जिसमें बताया गया है कि वह मुनव्वर को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। करीबी दोस्तों द्वारा एक वीडियो शेयर की गई थी। जिसमें मुनव्वर को शो न जीतने की बात की गई थी। उन्होंने कहा था कि चाहे अंकिता को ज़िताओ या अभिषेक को लेकिन मुनव्वर को नहीं जीतना चाहिए।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…