India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Vs Munawar, दिल्ली: फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम कर लिया है और अब स्टैंड अप कॉमेडियन के फैंस लगातार उनके फॉलोइंग को बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर उनकी हर एक वीडियो को वायरल कर रहे हैं। ऐसे में मुनव्वर ने अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा सा समय निकालकर फैंस के लिए एक लाइव सेशन रखा था।
फैंस के लिए रखा लाइव सेशन
बता दे कि शनिवार की शाम यानी की 3 जनवरी को मुनव्वर ने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन रखा था। जहां उन्होंने फैंस से बातचीत की उनकी सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया और अपने फैंस को भी लाइव सेशन में जोड़ा, लेकिन इस बीच बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एलविश यादव ने मुनव्वर के लिए तंज कसते हुए पोस्ट शेयर की है।
बिना नाम लिए कसा तंज
हुआ कुछ यू की मुनव्वर की लाइफ के बीच एलविश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की इस फोटो के साथ एल्विश ने लिखा, “कोई लाइव आया था क्या” इतना ही नहीं एलविश ने एक ट्वीट कर लिखा, “रिकॉर्ड”
इसके साथ ही बता दे कि जब बिग बॉस के घर में मुनव्वर मौजूद थे। तुम्हें कई बार जिक्र करते थे कि वह इस शो से कई रिकॉर्ड बनाकर जाएंगे। इस ट्वीट के बाद फैंस का कहना है कि एलविश ने मुनव्वर पर सीधा निशाना साधा है। वहीं उनकी स्टोरी अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने मुनव्वर को पर तंज कसा है। फिलहाल तो एलविश ने मुनव्वर को लेकर कोई बात खुलकर नहीं की है।
मुनव्वर को नहीं पसंद करते एलविश यादव?
इसके साथ ही बता दे की एल्विश यादव की तरफ से कई बार इस तरह की हिंट दिए गए हैं। जिसमें बताया गया है कि वह मुनव्वर को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। करीबी दोस्तों द्वारा एक वीडियो शेयर की गई थी। जिसमें मुनव्वर को शो न जीतने की बात की गई थी। उन्होंने कहा था कि चाहे अंकिता को ज़िताओ या अभिषेक को लेकिन मुनव्वर को नहीं जीतना चाहिए।
ये भी पढ़े:
- Kiara Advani: कियारा का संडे लुक सोशल मीडिया पर वायरल, इस अंदाज में आई नजर
- World Nutella Day: आज है विश्व नुटेला दिवस, जानें क्यों है खास और क्या है इतिहास
- Delhi : LG सक्सेना ने लिखा केजरीवाल को लेटर, अस्पतालों की बदहाली पर जताई…