India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav Instagram, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एलविश यादव बीते दिनों चर्चा का विषय बने थे, क्योंकि उनका नाम एक घोटारे के अंदर जोड़ा गया था। लेकिन उसे मामले की क्लियर होने के बाद अचानक से कल इंस्टाग्राम से वह गायब हो गए। इसके बाद उनके फैंस को चिंता होने लगी। ऐसा माना जा रहा था कि उनका अकाउंट डिलीट कर दिया गया है। लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है आज रिपोर्ट में हम साफ करेंगे।

एलविश का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ डिलीट?

बिग बॉस के विजेता वाइल्ड कार्ड एंट्री के दौरान शो में आए थे और कुछ दिनों में उन्होंने इतिहास रच दिया। वही बता दे की एलविश यादव के इंस्टाग्राम की गायब होने के बाद से ही उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए थे। इंस्टाग्राम अकाउंट साइड से हटा दिया गया था। जिसके बाद चिंता काफी ज्यादा बढ़ गई थी। इंस्टाग्राम से एलविश के गायब होने की खबर आग की तरह फैली हालांकि कुछ समय बाद ही एल्विश का अकाउंट वापस भी आ गया।

सुकून की भारी सांस

एलविश यादव के इंस्टाग्राम डिसएबल होने के बाद फैंस इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए लगातार उनके अकाउंट के रिस्टोर करने की मांग कर रहे थे। फैंस ने एक्स अकाउंट पर भी एल्विस यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस लाने के लिए टैग किया। ऐसे में कई फैंस ने तकनीकी खराबी के कारण को भी बताया। जिस वजह से इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया।

इसमें यूजर ने लिखा, “यह बहुत चौंकाने वाला है, मुझे बुरा लग रहा है सिस्टम हैक हो गया, एलविश भाई का हमारे भाई को वापस लाओ एलविश भाई क्या होगा” एक अन्य यूजर का कहना था, “मैं एलविश भाई को वापस चाहता हूं उन्हें किसी भी कीमत पर इंस्टाग्राम वापस लाओ कृपया हम उन्हें वापस जाते हैं” एक ने कमेंट किया, “एलविश यादव आ जाएगा आगे कोई नहीं बोल सकता दोस्तों वह जल्द ही वापस आएगा इसके बारे में चिंता ना करें”

 

ये भी पढ़े: