India News (इंडिया न्यूज), Elvish Yadav: बिग बॉस 2 ओटीटी विजेता और लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव उर्फ सिद्धार्थ यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद एक फिर एल्विश जांच के घेरे में हैं। एल्विश पर रेव पार्टियों में सांप के जहर के इस्तेमाल का भी आरोप लग चुका है। अब सूत्रों की मानें तो ईडी सांपों के जहर की सप्लाई के मामले की जांच करने वाली है। देश के युवा वर्ग एल्विश यादव से काफी प्रभावित होते हैं। ऐसे में इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया है। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार है।
जनता की राय
- यू-ट्यूबर एल्विश यादव का बड़ा गुनाह आप क्या मानते हैं ?
- रेव पार्टियों में ड्रग्स नेटवर्क- 21%
- साँपों के ज़हर की सप्लाई- 25%
- कोबरा का कारोबार- 18%
- मनी लॉन्ड्रिंग- 9%
- कह नहीं सकते- 27%
2. साँपों के ज़हर सप्लाई वाले मामले में ED के एक्शन का एल्विश पर क्या असर होगा ?
- क़ानूनी मुसीबतें बढ़ीं- 25%
- गिरफ़्तारी होगी- 16%
- जल्दी ज़मानत नहीं- 14%
- सख़्त सज़ा तय- 29%
- कह नहीं सकते- 16%
3. क्या यू-ट्यूबर एल्विश यादव ने अपने स्टारडम का फ़ायदा उठा कर आपराधिक गैंग तैयार किया?
- हाँ- 72%
- नहीं- 23%
- कह नहीं सकते- 5%
4. क्या एल्विश को पूरे सिस्टम को अपनी जेब में रखने का घमंड भारी पड़ गया ?
- हाँ- 82%
- नहीं- 17%
- कह नहीं सकते- 1%