India News (इंडिया न्यूज़), Emergency Teaser, दिल्ली: जिसका सभी को इतंजार था वह घंटी जल्द ही आने वाली है। कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ का टीजर आ चुका है। वहीं कंगना ने फिल्म के टीजर को शेयर किया और बताया कि यह इस साल 24 नवंबर को सभी सिनेमाघरों में देखी जा सकती है। लेकिन बता दें की पहले फिल्म की रिलीज डेट को अक्टूबर का रखा गया था।
कंगना ने ‘इमरजेंसी’ के टीजर को शेयर कर दिया है। जो की पूरें 1 मिनट 12 सकेंड का टीजर है। इसके साथ ही कंगना ने टीजर को डालते हुए लिखा “रक्षक या तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे काले दौर का गवाह बनें जब हमारे राष्ट्र के नेता ने अपने लोगों पर युद्ध की घोषणा की। इमरजेंसी 24 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।”
इसके साथ ही बता दें की फिल्म ‘इमरजेंसी’ इश साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म की लिस्ट में शामिल है। जो की हिंदी में रिलीज किया जा रहा है। वहीं इस फिल्म को कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है और फिल्म की पठकथा रितेश शाह की हैं।
टीजर के शुरु होते ही 25 जून 1975 की तारीख दिखाई जाती है, यह वहीं दिन है जब देश में इमरजेंसी लगी थी। इसके बाद उपद्रव की सीन दिखाया जाता है और अखबार की एक हेडलाइन जिस पर लिखा है कि देश में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। फिर टीजर में अनुपम खेर की झलक भी दिखाई जाती है, जिसमें वो सलाखों के पीछे नजर आ रहें हैं। वहीं लोग सड़कों पर निकल आए हैं, पुलिस दमनकारी नीति अपना रही है, साथ ही गोलियां भी चला रही है। फिर आती है इंदिरा गांधी की दमदार आवाज इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा। वहीं आखिरी में लिखा आता है कि दुनियाभर के सिनेमाघरों में 24 नवंबर को फिल्म रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़े: रामायण के बाद महाभारत में नजर आएंगे प्रभास, कलयुग कर्ण का होगा स्वरुप
Today Rashifal of 11 January 2025: इन 5 राशियों को झेलना पड़ सकता है भारी…
India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: रियल एस्टेट की दुनिया में तेजी से उभरते आर्बिट…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Drugs Racket Exposed on Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स ड्रग्स…
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…