India News (इंडिया न्यूज), Emraan Hashmi Birthday: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी आज यानी 24 मार्च को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी दमदार एक्टिंग और रोमांटिक इमेज के लिए मशहूर इमरान ने दो दशक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। ‘सीरियल किसर’ के नाम से मशहूर इस एक्टर ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। इमरान हाशमी को एक सीरियल किसर भी कहा जाता है। उनका विवादों से भी पुराना नाता रहा है। इसके अलावा इमरान हाशमी और आलिया भट्ट के बीच एक गहरा पारिवारिक रिश्ता भी है, जिसके बारे में शायद आप पहली बार सुन रहे होंगे।
इमरान और आलिया के बीच क्या है रिश्ता?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान हाशमी और आलिया भट्ट चचेरे भाई-बहन हैं। इमरान हाशमी की दादी मेहरबानो मोहम्मद अली (जिन्हें पूर्णिमा दास वर्मा के नाम से भी जाना जाता है) और महेश भट्ट की मां शिरीन मोहम्मद अली सगी बहनें थीं। इस पारिवारिक संबंध के कारण इमरान हाशमी और आलिया भट्ट चचेरे भाई-बहन हैं। हालांकि, सार्वजनिक रूप से इस बारे में ज्यादा चर्चा नहीं होती, लेकिन यह रिश्ता उनके पारिवारिक जड़ों को जोड़ता है।
इमरान हाशमी का फिल्मी सफर
इमरान हाशमी ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म फुटपाथ से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 2004 में आई फिल्म मर्डर से मिली। इसके बाद उन्होंने जहर (2005), कलयुग (2005), गैंगस्टर (2006), जन्नत (2008), राज 2 (2009), मर्डर 2 (2011), द डर्टी पिक्चर (2011) जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया। अपनी बोल्ड और इंटेंस परफॉर्मेंस के लिए मशहूर इमरान की फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला।
इमरान हाशमी की कुल संपत्ति कितनी?
फिल्मों के अलावा इमरान हाशमी ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट से भी अच्छी कमाई करते हैं। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 105 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर करीब 120 करोड़ रुपये हो गई है। मुंबई के बांद्रा में उनके पास 16 करोड़ रुपये का आलीशान 4BHK अपार्टमेंट है। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है। इमरान हाशमी ने अपनी मेहनत और टैलेंट से इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है। उनकी फैन फॉलोइंग आज भी तगड़ी है और दर्शक उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इमरान का रहा है विवादों से पुराना नाता
इमरान हाशमी ने अपने करियर के दौरान कई ऐसे बयान भी दिए हैं जिनसे खूब बवाल मचा है। एक बार इमरान ने कॉफी विद करण शो में जब करण ने उनसे पूछा था कि, प्लास्टिक नाम सुन कर तुम्हारे दिमाग में कौन सी एक्ट्रेस का नाम आता है। इसके जवाब ने इमरान ने ऐश्वर्या राय का नाम लिया था जिसके बाद खूब बवाल हुआ था। इसके बाद उन्होंने कैटरीना कैफ को कहा था की वो रणबीर कपूर को छोड़ दें। इतना ही नहीं जब करण ने उनसे पूछा था कि, वो सैफ अली खान और अभिषेक बच्चन से क्या चुराना चाहते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा था की वो दोनों की पत्नियों को चुराना चाहते हैं, यानिकि ऐश्वर्या और करीना कपूर को। इसके अलावा उन्होंने मलिक्का को बैड किसर भी बताया था।