इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Pathaan Box Office Collection Day 6):सिद्धार्थ आनंद निर्देशित रिपब्लिक डे से एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म इन दिनों सुर्खियों में हैं। चाहे बॉक्स ऑफिस हो या सोशल मीडिया या रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ, ट्विटर पर ट्रेंड करना हो। बता दें, पठान रिलीज होने के अपने पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दो दिन में ही बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, इसके साथ ही रिलीज होने के तीसरे दिन 10 पुराने रिकॉर्ड फिल्मों के ध्वस्त कर वर्ल्डवाइड मे 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है ।
इसी बीच पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एक और आंकड़ा जुड़ गया है दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, शाहरुख खान की पठान ने 30 जनवरी यानी 6वें दिन केवल हिंदी भाषा मे 55 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। हालांकि इसमें अगर अन्य भाषाओं को भी जोड़ दे तो यह आंकड़ा 60 करोड़ के पार जा सकता है, जबकि कुल कमाई की बात करें तो यह 300 करोड़ क्रॉस कर लेगा। साथ ही बता दें, लगभग 5,500 स्क्रीनों पर भारत में पठान और विदेशों में 100 से अधिक देशों मे 2,500 स्क्रीनों पर रिलीज की गई थी। विदेशों में 2,500 स्क्रीनों में से, फिल्म नॉर्थ अमेरिका में 694 सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी।
Also Read: प्रिंयका चोपड़ा ने शेयर की अपनी लाडली की पहली झलक