इंडिया न्यूज़: (Priyanka Chopra Big Secret) बॉलीवुड की देसी गर्ल और हॉलीवुड में कदम रखने के बाद एक ग्लोबल आइकॉन बन चुकी प्रियंका चोपड़ा किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने बॉलीवुड को छोड़कर हॉलीवुड की तरफ अपना रुख मोड़ लिया और वहां पर भी शोहरत कमाई है। ऐसे में उनके फैंस के मन में यह सवाल कई सालों से है कि प्रियंका चोपड़ा ने आखिर क्यों बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड की तरफ अपना रुख मोड़ लिया। इसी संदर्भ में 10 साल बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपना दर्द बयां किया है। जैसा कि सभी जानते हैं कि प्रियंका बॉलीवुड में बड़ी अभिनेत्रियों में शामिल होती थी। जिन्होंने फैशन, सात खून माफ, कमीनी, बर्फी, अंदाज और ऐतराज़ जैसी हिट फिल्में दी है लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने अपना रुख हॉलीवुड की तरफ मोड़ लिया।
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी सीरीज ‘सिटाडेल’ कि सुर्खियों में आने के बाद हाल ही में डेक्स शेफर्ड के साथ पॉडकास्ट शो ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ में अपने दर्द को बयां किया है। जो हर कोई सुन के हैरान है। उन्हें बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड में काम की तलाश क्यों शुरू की इस पर प्रियंका ने कहा “मैंने बॉलीवुड इसलिए छोड़ा क्योंकि मुझे मेरा मनचाहा काम नहीं मिल रहा था और जो मिल रहा था, मैं उससे बिल्कुल भी खुश नहीं थी,” इंटरव्यू को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें हॉलीवुड का पहला ऑफर कब आया था। जिस पर प्रियंका ने बताया देसी हिट्स अंजलि आचार्य ने उन्हें एक बार म्यूजिक वीडियो में देखा और फोन किया। यह बात उस दौरान की है जब प्रियंका सात खून माफ की शूटिंग कर रही थी। अंजलि ने प्रियंका से पूछा कि क्या वह अमेरिका में अपना म्यूजिक कैरियर बनाने में दिलचस्पी रखती है पर उस समय उन्होंने इसके बारे में इतना नहीं सोचा था।
प्रियंका ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया “यह उस दौर की बात है जब मैं बॉलीवुड से निकलने की तैयारी में थी और निकल ने का रास्ता खोज रही थी कि मैं कैसे बॉलीवुड से बाहर निकल कर कहीं और अपना करियर शुरू कर सकती हूं, मुझे बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा था, मुझे लोगों से शिकायत थी, मैं उनकी तरह गेम्स नहीं खेल सकती थी, मैं इस पॉलिटिक्स से थक चुकी थी और मैं इन सब चीजों से एक लंबा ब्रेक चाहती थी और म्यूजिक ने मुझे दुनिया के दूसरे कोनें में जाने का मौका दिया, मैं उन फिल्मों के लिए नहीं तरसती थी, जो मुझे पसंद नहीं है लेकिन मुझे कुछ क्लब और लोगों को आकर्षित करने की आवश्यकता थी इसलिए मैंने मेहनत शुरू कर दी और मैंने काफी लंबे समय तक काम किया, और जब मुझे म्यूजिक का ऑफर आया तो मैंने कहा जो करना है करो, मैं चली अमेरिका”
प्रियंका ने अमेरिका में काम की शुरुआत म्यूजिक से की थी। 2012 में उन्होंने अपना पहला इंग्लिश गाना रिलीज किया “इन माय सिटी” जिसमें उनके साथ इंटरनेशनल सिंगल पिटबुल भी थी लेकिन उनका म्यूजिक करियर कुछ खास चल नहीं पाया। इसके बाद प्रियंका को किसी ने सुझाव दिया कि अमेरिका में वह एक्टिंग के लिए काम करें। उसके बाद से उन्होंने बुलंदियों की सीढ़ियां चढ़ना शुरु कर दिया और अपने सपनो की उड़ान भरी।
ये भी पढ़े: चोट लगने के बाद पहली बार “चलसा” के बाहर दिखें अमिताभ, ब्लॉग के जरिए फैंस का किया धन्यवाद
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना…
Facts About Mahabharat: श्रीकृष्ण ने हनुमान जी को शांत करने के लिए उन्हें आवाज दी।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली…
India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना…
India News (इंडिया न्यूज),CG Korba News: छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जोन…