इंडिया न्यूज़: (Priyanka Chopra Big Secret) बॉलीवुड की देसी गर्ल और हॉलीवुड में कदम रखने के बाद एक ग्लोबल आइकॉन बन चुकी प्रियंका चोपड़ा किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने बॉलीवुड को छोड़कर हॉलीवुड की तरफ अपना रुख मोड़ लिया और वहां पर भी शोहरत कमाई है। ऐसे में उनके फैंस के मन में यह सवाल कई सालों से है कि प्रियंका चोपड़ा ने आखिर क्यों बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड की तरफ अपना रुख मोड़ लिया। इसी संदर्भ में 10 साल बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपना दर्द बयां किया है। जैसा कि सभी जानते हैं कि प्रियंका बॉलीवुड में बड़ी अभिनेत्रियों में शामिल होती थी। जिन्होंने फैशन, सात खून माफ, कमीनी, बर्फी, अंदाज और ऐतराज़ जैसी हिट फिल्में दी है लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने अपना रुख हॉलीवुड की तरफ मोड़ लिया।

देसी गर्ल ने बयां किया अपना दर्द

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी सीरीज ‘सिटाडेल’ कि सुर्खियों में आने के बाद हाल ही में डेक्स शेफर्ड के साथ पॉडकास्ट शो ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ में अपने दर्द को बयां किया है। जो हर कोई सुन के हैरान है। उन्हें बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड में काम की तलाश क्यों शुरू की इस पर प्रियंका ने कहा “मैंने बॉलीवुड इसलिए छोड़ा क्योंकि मुझे मेरा मनचाहा काम नहीं मिल रहा था और जो मिल रहा था, मैं उससे बिल्कुल भी खुश नहीं थी,” इंटरव्यू को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें हॉलीवुड का पहला ऑफर कब आया था। जिस पर प्रियंका ने बताया देसी हिट्स अंजलि आचार्य ने उन्हें एक बार म्यूजिक वीडियो में देखा और फोन किया। यह बात उस दौरान की है जब प्रियंका सात खून माफ की शूटिंग कर रही थी। अंजलि ने प्रियंका से पूछा कि क्या वह अमेरिका में अपना म्यूजिक कैरियर बनाने में दिलचस्पी रखती है पर उस समय उन्होंने इसके बारे में इतना नहीं सोचा था।

बॉलीवुड में पॉलिटिक्स से प्रियंका थी परेशान

प्रियंका ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया “यह उस दौर की बात है जब मैं बॉलीवुड से निकलने की तैयारी में थी और निकल ने का रास्ता खोज रही थी कि मैं कैसे बॉलीवुड से बाहर निकल कर कहीं और अपना करियर शुरू कर सकती हूं, मुझे बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा था, मुझे लोगों से शिकायत थी, मैं उनकी तरह गेम्स नहीं खेल सकती थी, मैं इस पॉलिटिक्स से थक चुकी थी और मैं इन सब चीजों से एक लंबा ब्रेक चाहती थी और म्यूजिक ने मुझे दुनिया के दूसरे कोनें में जाने का मौका दिया, मैं उन फिल्मों के लिए नहीं तरसती थी, जो मुझे पसंद नहीं है लेकिन मुझे कुछ क्लब और लोगों को आकर्षित करने की आवश्यकता थी इसलिए मैंने मेहनत शुरू कर दी और मैंने काफी लंबे समय तक काम किया, और जब मुझे म्यूजिक का ऑफर आया तो मैंने कहा जो करना है करो, मैं चली अमेरिका”

2012 में हॉलीवुड का किया रुख

प्रियंका ने अमेरिका में काम की शुरुआत म्यूजिक से की थी। 2012 में उन्होंने अपना पहला इंग्लिश गाना रिलीज किया “इन माय सिटी” जिसमें उनके साथ इंटरनेशनल सिंगल पिटबुल भी थी लेकिन उनका म्यूजिक करियर कुछ खास चल नहीं पाया। इसके बाद प्रियंका को किसी ने सुझाव दिया कि अमेरिका में वह एक्टिंग के लिए काम करें। उसके बाद से उन्होंने बुलंदियों की सीढ़ियां चढ़ना शुरु कर दिया और अपने सपनो की उड़ान भरी।

 

ये भी पढ़े: चोट लगने के बाद पहली बार “चलसा” के बाहर दिखें अमिताभ, ब्लॉग के जरिए फैंस का किया धन्यवाद