इंडिया न्यूज़,OTT News (Mumbai) :
नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा सजदेह की मोस्ट अवेटेड वेब शो ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ एक बार फिर लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। अब मेकर्स ने इस शो का ट्रेलर जारी कर दिया है। दरअसल पहले सीजन की तरह इस बार का भी ट्रेलर काफी धांसू लग रहा है।
करण जौहर ने शेयर किया ट्रेलर
वेब शो के प्रोड्यूसर करण जौहर ने इस शो के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, #फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का ट्रेलर आ गया है और 2 सितंबर से केवल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। सीजन 2 की शानदार और भव्यता में यह आपकी झलक है। दरअसल करण के पोस्ट के अनुसार, बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड्स की जुगलबंदी से लैस इस शो के दूसरे सीजन को आप जल्द नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। आपको बता दें कि दूसरे सीजन की घोषणा पिछले साल की गई थी और इसकी शूटिंग फरवरी 2022 में पूरी की गई थी। इसका पहला पहला सीजन 2020 में नेटफ्लिक्स पर आया था।
ऐसा है ट्रेलर
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पहले सीजन की तरह ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ का दूसरा सीरीज भी महीप कपूर, भावना पांडे, नीलम कोठारी और सीमा किरण सजदेह के पर्सनल लाइफ पर केंद्रित है। ट्रेलर में संजय कपूर, चंकी पांडे और समीर सोनी की भी झलक दिखाई गई है। जारी हुए ट्रेवल में दिखाया गया है कि बॉलीवुड एक्टर्स के बीवियों की जिंदगी कैसी होती है? वो अपने करियर और घर परिवार को कैसे मैनेज करती हैं? इसके साथ ही वह ग्लैमरस की दुनिया और लाइफस्टाइसल को कैसे मैंटेन रखती हैं? कुल मिलकार इस शो में सितारों के ‘बिहाइंड द कैमरा लाइफ’ पर बात कही गई है।
ये भी पढ़े : सेल्फी’ फिल्म में ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ गाने को रीक्रिएट करेंगे अक्षय कुमार और इमरान हाशमी
ये भी पढ़े : टाइगर श्रॉफ समुद्र किनारे रेड शॉट्स में बॉडी फ्लॉन्ट करते आए नजर, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़े : करीना कपूर ने सैफ के बर्थडे पार्टी की शेयर की यह फोटो , एक्ट्रेस ने पूछा कंफ्यूज करने वाला सवाल
ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ हुई ऑनलाइन लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर