India News (इंडिया न्यूज), Nitin Chuhan Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर आ रही है। रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ जीतकर मशहूर हुए टीवी एक्टर नितिन चौहान का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले नितिन ने महज 35 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। ‘दादागिरी 2’ जीतने के बाद नितिन को बड़ी पहचान मिली थी। इसके अलावा नितिन एमटीवी के ‘स्प्लिट्सविला 5’, ‘जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसे शो में नजर आ चुके हैं। एक्टर के अचानक निधन ने सभी को चौंका दिया है।

इस शो में आखिरी बार दिखे थे

नितिन चौहान आखिरी बार 2022 में सब टीवी के ‘तेरा यार हूं मैं’ में नजर आए थे। नितिन के निधन की पुष्टि उनके को-एक्टर सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने की है। हालांकि, उन्होंने इससे ज्यादा कोई जानकारी साझा नहीं की है। नितिन की पूर्व को-स्टार विभूति ठाकुर की पोस्ट के मुताबिक, उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। हालांकि, आगे की जानकारी का इंतजार है।

मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor को हुई ये बीमारी, इस तरह लड़ रहे लड़ाई, करना पड़ता है इन मुश्किलों का सामना

को-स्टार्स सदमे में हैं

इसके अलावा विभूति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नितिन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे… मैं वाकई सदमे में हूं और दुखी हूं, काश तुम्हारे पास इतनी ताकत होती कि तुम सारी परेशानियों का सामना कर पाते… काश तुम मानसिक रूप से मजबूत होते- अपने शरीर की तरह।’ नितिन के पिता अपने बेटे का शव लेने मुंबई पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले को लेकर नितिन के पिता या उनके परिवार या पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

पॉडकास्ट के बीच में शार्दुल पर भड़कीं Divya Agarwal, इंटरव्यू से उठकर चली गईं एक्ट्रेस का वीडियो वायरल