India News (इंडिया न्यूज़), India Highest Paid Singer: फिल्मों की कहानी जितनी लोगों को बांधे रखती है, उतना ही फिल्मों के गाने भी लोगों को अपनी सीट से बांधे रखते हैं। कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जो अपनी कहानी से ज्यादा अपने गानों की वजह से मशहूर होती हैं। इन गानों को आवाज देने वाले गायकों की किस्मत भी समय के साथ बदलती रही। बता दें कि 60 के दशक में मशहूर सिंगर लता मंगेशकर ने अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करके लंबे समय तक सिनेमा जगत पर राज किया। उस दौर में लता के अलावा मोहम्मद रफी और मन्ना डे एक गाने के लिए करीब 300 रुपए लेते थे।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सिंगर के बारे में बताने जा रहें हैं जो भारत का सबसे ज्यादा फीस लेने वाला सिंगर बन गया है। वो एक फिल्म में कुछ मिनट गाने के लिए इतने पैसे लेता है कि आप सोच भी नहीं सकते। खास बात यह है कि यह सिंगर अरिजीत सिंह, सोनू निगम या श्रेया घोषाल नहीं बल्कि कोई और है।
भारत के सबसे ज़्यादा पैसे लेने वाला गायक
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में एक गाने के लिए सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले गायक कोई और नहीं बल्कि ए.आर. रहमान (A.R. Rahman) हैं। इसी रिपोर्ट में बताया गया कि अगर फ़िल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो ए.आर. रहमान दूसरे गायकों की तुलना में एक गाने के लिए ज़्यादा फीस लेते हैं। ज़्यादातर रहमान अपने खुद के बनाए गाने गाते हैं। अगर वो किसी और के गाने में अपनी आवाज़ देते हैं, तो निर्माता उन्हें इसके लिए मोटी फीस देते हैं।
एक गाने के लेते हैं इतने करोड़ों की फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एआर रहमान एक गाने के लिए करीब 3 करोड़ रुपए लेते हैं। खास बात यह है कि वो फुल टाइम सिंगर नहीं हैं। सिंगर होने के साथ-साथ वो म्यूजिशियन और लिरिक्सिस्ट भी हैं। खास बात यह है कि एआर रहमान की आवाज पर अंबानी परिवार भी मुग्ध है। यहां तक कि अंबानी परिवार ने राधिका और अनंत अंबानी की शादी के फंक्शन में भी एआर रहमान और श्रेया घोषाल को आमंत्रित किया था। जहां दोनों ने मिलकर ‘बरसों रे मेघा’ और ‘तेरे बिना’ गाने को रीक्रिएट किया था। एआर रहमान के मशहूर गानों में ‘मसक्कली’, ‘सुन सननन सना’, ‘रांझणा’, ‘जय हो’, ‘कुन फाया कुन’, ‘रोजा’ और ‘मां तुझे सलाम’ शामिल हैं।
दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
रिपोर्ट के मुताबिक, एआर रहमान के नाम 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मौजूद हैं। पहला रिकॉर्ड ‘वंदे मातरम’ गाने के लिए है। उन्होंने इस गाने को कई अलग-अलग भाषाओं में गाया है। दूसरा रिकॉर्ड ओरिजिनल गाने को कंपोज करने के लिए है।
एआर रहमान ने बदला अपना धर्म
एआर रहमान का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था लेकिन उनके परिवार ने साल 1988 में इस्लाम धर्म अपना लिया था। जिसके बाद उन्होंने अपना नाम एएस दिलीप कुमार से बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान रख लिया। जब रहमान ने अपना धर्म बदला था तब उनकी उम्र 23 साल थी। उन्होंने एक टॉक शो में इस्लाम अपनाने के बारे में खुलकर बात की थी। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक सूफी ने उनके पिता का इलाज कराया था और जब कुछ सालों बाद उनकी उनसे मुलाकात हुई तो वो उनकी बातों से प्रभावित हुए और इस्लाम धर्म अपना लिया।