India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan On Rinku Singh , दिल्ली: बॉलीवुड किंग खान यानी सुपरस्टार शाहरुख खान को हिन्दी सिनेमा में डेब्यू किए 31 साल हो गए है। जिसकी खुशी किंग खान ने बीते दिन अपने ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन कर जाहिर की। बता दें, रविवार को शाहरुख ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया। जिसके ट्वीट इस समय तेजी से ट्विटर पर वायरल हो रहे है।
बता दें, आस्क मी एनीथिंग सेशन का सबसे ज्यादा इस समय जो ट्वीट यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खिंच रहा है वो कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह को लेकर है। दरअसल, सेशन के दौरान एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख खान से सवाल किया, “एक शब्द केकेआर का बच्चा रिंकू सिंह के लिए।” जिस पर किंग खान ने जवाब देते हुए कहा की, “रिंकू बाप है, बच्चा नहीं है।” शाहरुख का इस तरह से जवाब देना ट्विटर यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
क्या है आस्क मी सेशन ?
बता दें, बीते दिनों बॉलीवुड किंग खान अपनी फिल्म पठान के प्रमोशन करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे थे, इसी सिलसिले में शाहरुख ने पठान के प्रमोशन के लिए ट्विटर पर #AskSrk सेशन करना शुरु किए थे। और इस सेशन में शाहरुख अपने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर Adipurush के डूबने के बाद विक्की-सारा के फिल्म हुई चांदी