India News (इंडिया न्यूज़), Nawazuddin Siddiqui, दिल्ली: बॉलीवुड के कई ऐसे सितारें है जिन्हें फैंस का भरपुर प्यार मिलता है, लेकिन कई बार यही प्यार फैंस के लिए परेशानी का कारण बन जाता है और ऐसा ही कुछ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी हुआ, नवाजुद्दीन अपनी फिल्म ‘जोगिरा सारा रा रा रा’ का प्रमोशन करने इंदौर गए थें लेकिन इस दौरान वह अपने फैंस के बीच फंस गए।
इंदौर में अपनी फिल् ‘जोगिरा सारा रा रा रा’ के प्रमोशन के लिए पहुचें नवाज को जब उनके फैंस ने देखा तो उन्हें देखकर भारी ट्रैफिक जमा लग गया और ऐसे में एक्टर को खुद निकलकर सभी फैंस को संभालने के लिए आगे आना पड़ा। नवाज ने गाड़ी की खिड़की को नीचें कर भीड़ को आगे बढ़ने के लिए कहा था।
ट्रैफिक जाम के दौरान एक्टर के बार-बार कहने पर भी लोग की भिड़ शांत होने का नाम नहीं ले रही थी। नवाज लगातार फैंस को अपने हाथ से इशारा कर के आगे बढ़ने के लिए कह रहें थे। लेकिन फैंस बस नवाज के साथ तस्वीर लेना चाहते थे। इस ही के चलते रेड लइट पर काफी लबें भीड़ जमा हो गई थी। बता दें की ऐसा पहले भी कई बार हुआ है, जब एक्टर्स फैंस के बीच फंस ना पड़ गया था।
जैसा की सभी को पता है की नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही फिल्म ‘जोगिरा सारा रा रा रा’ में नजर आने वाले है। वही इस फिल्म में एक्टर के साथ एक्ट्रेस नेहा शर्मा भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही बता दें की आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को तमन्ना भाटिया के साथ ‘बोले चूड़ियां’ फिल्म में देखा गया था।
ये भी पढ़े: जैकलीन फर्नांडिस को कोर्ट ने दी विदेश जाने की अनुमति, 28 मई से12 जून तक ही रह सकती है बाहर
Facts About Mahabharat: पांच पांडवों के बीच किस तरह बांटी गई थी द्रौपदी
आज मेट्रो ट्रेनें कुल 2.75 लाख किलोमीटर सफ़र करती हैं, जो एक दशक पहले प्रतिदिन…
India News (इंडिया न्यूज़), Bihar News: बीमा पॉलिसियों के क्लेम के लालच ने परिवार को…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक बहुत ही अजीब मामला…
How To Control a Paralysis Attack: लकवे के अटैक को तुरंत काबू में ले लेगा…
अतुल के पिता पवन मोदी ने कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों की कस्टडी पाना और…