India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra Daughter Video: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस (Nick Jonas) का कॉन्सर्ट हाल ही में हुआ था, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और उनकी बेटी मालती भी शामिल हुई थीं। प्रियंका और मालती का जोनस ब्रदर्स से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
निक जोनस के कॉन्सर्ट का अनसीन वीडियो वायरल
आपको बता दें कि निक जोनस के कॉन्सर्ट का एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मालती स्टेज पर अपने पापा की तरफ जाती नजर आ रही हैं और प्रियंका उन्हें पकड़ लेती हैं। उसके बाद निक भी अपनी एक्साइटेड बेटी को मिलने के लिए आते हैं।
इस वीडियो में मालती नॉइस कैन्सलेशन हेडफोन लगाकर तालियां बजाती नजर आ रही हैं और निक को गाना गाता देख रही हैं। मालती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस को मालती का ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। और साथ ही इस वीडियो को लाइक करने के साथ कमेंट कर अपना प्यार लुटा रहें हैं। इस कॉन्सर्ट के दौरान प्रियंका चोपड़ा के लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। वहीं मालती व्हाइट कलर की ड्रेस में बहुत क्यूट लग रही थीं।
मालती के क्यूटनेस के दीवाने हुए फैंस
मालती के इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा, ‘मुझे लगता है मालती को भी माइक चाहिए।’ दूसरे ने लिखा, ‘डैडी गर्ल, ये कितना क्यूट है। लिटिल एमएम।’ किसी फैन ने लिखा, ‘ये कितना प्यारा और खूबसूरत है।’ तो वहीं कुछ फैन हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहें हैं।
प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार सीरीज ‘सिटाडेल’ में नजर आईं थीं। प्रियंका अब ‘हेड ऑफ स्टेट’ फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में प्रियंका के साथ जॉन सीना लीड रोल में हैं। इसके अलावा बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो वो ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और कटरीना कैफ लीड रोल में होंगे। फरहान अख्तर फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।
Read Also: Hazel Keech ने उठाया ये बड़ा कदम, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ (indianews.in)