India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Mobbed by Fans at Airport, मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान यानी एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि वो हाल ही में अपनी इस फिल्म की शूटिंग करने के लिए कश्मीर पहुंचे हैं और इस दौरान के उनके फोटोज और वीडियोज सामने आए थे। इसी बीच अब शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे और अपने फैंस के बीच घिर गए और स्थिति थोड़ी गड़बड़ हो गई है। शाहरुख खान को वहां से निकालने में उनकी सिक्योरिटी को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी।
आपको बता दें कि एक्टर शाहरुख खान और तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ की सोनमर्ग और पुलवामा इलाके में फिल्म की शूटिंग की। इस फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल पूरा करने के बाद शाहरुख खान श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे और यहां पर उनके फैंस ने सेल्फी और फोटो क्लिक करने के लिए उन्हें घेर लिया। वो अपने फैन के बीच इतना ज्यादा घिर गए कि उनके लिए वहां से निकलना मुश्किल हो गया और फिर कड़ी मशक्क्त के बाद सिक्योरिटी ने उन्हें वहां से निकाला। शाहरुख खान का एयरपोर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नज़र आएंगे और ये फिल्म दिसंबर, 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा शाहरुख खान डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ में काम करते दिखाई देंगे और ये फिल्म दिसंबर, 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…