India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Trailer Out Fans Praising, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और एक्टर प्रभास की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) सुर्खियों में छाई हुई है। बता दें कि ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ का धांसू ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। जहां इसके टीजर को काफी ट्रोल किया गया था तो वहीं इस फिल्म के ट्रेलर की जमकर तारीफें हो रही है। सोशल मीडिया पर ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है और फैंस जय श्री राम का उद्घोष कर रहें हैं।
‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर पर लोगों के आए रिएक्शन
मंगलभवन अमंगलहारी के पंक्तियों से शुरू हुए ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर को देख लोग भक्ति के समंदर में गोते लगा रहें हैं। ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेकर्स ने लोगों की धार्मिक भावनाओं का पूरा ख्याल रखा है और बेहद भव्य और रौंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म बनाई हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेलर की खूब तारीफे हो रही है।
एक यूजर ने लिखा, “रौंगटे खड़े कर देने वाला स्टफ, क्या ट्रेलर है, पहले टीज़र से बहुत निराश था, लेकिन अब कपड़े, दृश्य, संवाद, संगीत, सब कुछ सही दिखता है। बॉक्स ऑफिस के हर मौजूदा रिकॉर्ड को तोड़ देगी। आदिपुरुष ट्रेलर।”
दूसरे यूजर ने फिल्म का एक स्टिल पोस्ट करते हुए लिखा, “हो सकता है, ये फिल्म का आखिरी शॉट हो मुझे पर्सनली ट्रेलर कट, वीएफएक्स, बीजीएम और एक्टर्स की स्क्रीन प्रेजेंस पसंद आई। 16 जून को सिल्वर स्क्रीन पर एपिक स्टोरी देखें।”
तो किसी यूजर ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया। इसी तरह तमाम यूजर्स ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहें हैं।
वीएफएक्स और एनिमेशन में हुए बदलाव से बढ़ा बजट
‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर को काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी के साथ फैंस इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहें हैं। इस फिल्म का बजट 700 करोड़ बताया जा रहा है। दरअसल, फिल्म के वीएफएक्स और एनिमेशन में हुए बदलाव के चलते बजट बढ़ गया है और ये 500 से 700 करोड़ हो गया है। वहीं, फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये इस 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल, दमदार ट्रेलर देखने के बाद अब फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।