सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) बेशक बिग बॉस ओटीटी में चंद दिनों के लिए नजर आई थीं, लेकिन लोगों के नजर में वो शो से बाहर होने के बाद आई । उर्फी अपने अलग-अलग आउटफिट से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं। कभी वह प्लास्टिक बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी उर्फी सैफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहने दिखती हैं। एक्ट्रेस अपने अंदाज और कपड़ों की वजह से चर्चओं में बनी रहती हैं। आए दिन उनकी कोई ना कोइ वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल होता ही रहता है। लोगों का मानना है की उर्फी को कोई नापसंद कर सकता है पर नजर अंदाज करना बेहद मुश्किल है। बता दें उर्फी अपने नए और कुछ अलग लुक को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं।

नए लुक में उर्फी ने उड़ाए अपने फैंस के होश

उर्फी जावेद का न्यू लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस बार हसीना नजर आई हैं लहंगे में और उनसे इस लुक की उम्मीद किसी को नहीं थी। उर्फी अपने अलग से फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं लेकिन इस बार उन्होंने फैंस को सरप्राइज कर दिया है लहंगा पहनकर। हालांकि उन्होंने लहंगे को भी पूरे स्टाइल से पहना है। लो वेस्ट लहंगा बांधकर उर्फी ने हर किसी के होश ही उड़ा दिए हैं। उस पर उनका डिजाइनर ब्लाउज भी उर्फी को काफी यूनिक लुक दे रहा है।

 

बिग बॉस के बाद उर्फी को मिला था फेम

यूं तो उर्फी एक्टिंग में पहचान बनाने के लए मुंबई आई थीं लेकिन कुछ सालों तक टीवी सीरियल में छोटे मोटे किरदार निभाने के बाद अब हसीना बेरोजगार हैं। बिग बॉस के बाद उर्फी को फेम तो मिला लेकिन काम नहीं मिला। वो अपने स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर छाई तो रहती हैं लेकिन उन्हें काम नहीं मिल रहा है।